Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने पिता के साथ मॉल में मूवी देखने के लिए आता है, लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति को पारंपरिक भारतीय पोशाक धोती-कुर्ता पहनने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने शॉपिंग मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया। बता दें कि यह घटना बेंगलुरू की बताई जा रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग जमकर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
बता दें कि अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यूजर ने इस वीडियों को शेयर किया। एक व्यक्ति अपने पिता के साथ बेंगलुरु के जीटी मॉल में मूवी देखन के लिए आया था। लेकिन मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति और उसके पिता को घूसने नहीं दिया। उन्हें बताया कि मॉल ऐसी पोशाक पहनने वाले व्यक्तियों पर रोक लगाने की नीति का पालन करता है।
दरअसल व्यक्ति के पिता ने भारतीय पारंपरिक पोशाक धोती- कुर्ता पहना हुआ था। इसी कारण से मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मॉल के अंदर घूसने नहीं दिया और गेट से ही बाहर कर दिया। इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों ने जोर देकर कहा कि यदि वह व्यक्ति मॉल में प्रवेश करना चाहता है तो वह पैंट पहन ले। मॉल के बाहर ही बेटे ने इसकी पूरी जानकारी दी जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके है, जहां भारतीय पोशाक पहनने के कारण लोगों को कई बार रोका गया है। इस वीडियो को बाद लोगों को कहना है कि लोगों का कहना है कि भारत विविधता में एकता दर्शाता है। इसलिए यहां सभी धर्मों और प्रथाओं का सम्मान किया जाना है। लेकिन बेंगलुरु के मॉल की घटना ने सभी को शर्मसार कर दिया है। हालांकि मॉल प्रबंधन की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसके अलावा इस वीडियो पर राजीव सांडिल्य नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा कि “यह बेहद गंभीर मामला है कि कर्नाटक सरकार को इस मॉल को बंद कर देना चाहिए”।