Home Viral खबर Viral Video: सुपर से भी ऊपर! गाड़ी की सेफ्टी चेक करता चीनी...

Viral Video: सुपर से भी ऊपर! गाड़ी की सेफ्टी चेक करता चीनी रोबोट क्या निगल जाएगा ऑटो सेक्टर की नौकरियां?

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: जब भी हाईटेक तकनीक की बात आती है तो सभी का ध्यान सबसे पहले चीन और फिर जापान पर जाता है। ये दुनिया के ऐसे दो देश हैं जो कि, अकसर अपने अविष्कारों से लोगों को चौंकाते रहते हैं। आज भी जो Viral Video हम आपके लिए लेकर आए हैं वो भी कुछ ऐसा ही है। जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही उनके मन में सवाल भी उठे रहे हैं कि, आखिर चीन तकनीक में इतना आगे निकला तो निकला कैसे?

गाड़ी को चेक करता चीनी रोबोट का Viral Video

दरअसल , सोशल मीडिया पर एक रोबोट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि, एक रोबोट गाड़ी के सामने खड़ा है पहले तो वो उसमें लोगो लगाता है फिर उसकी गुणवत्ता को भी चेक करता है।

इस दौरान वह सीट बेल्ट और गाड़ी के दरवाजों को भी चेक कर रहा है। वो जिस परफेक्शन से अपने काम को कर रहा है। उस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि जिस काम को करने में एक इंसान को घंटों लग जाते हैं। उसी काम को इस रोबोट ने कुछ ही पलों में कर दिया है। ये रोबोट चीन का बनाया हुआ एक अविष्कार है जो कि, कार फैक्ट्री अपने काम को अंजाम दे रहा है। इस रोबोट को देखकर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है क्या ऑटो सेक्टर की नौकरियां ये रोबोट खत्म कर देंगे?

वीडियो हैरान कर देगा

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Smart Roadshow News नाम के एक्स पेज से शेयर किया गया है। जिस पर अब तक कई सारे व्यूज आ चुके हैं। ये वीडियो आज ही शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में इस रोबोट की जानकारी भी लिखी हुई है। जिसमें लिखा है, “चीनी ह्यूमनॉइड्स #NIO फ़ैक्टरी में गुणवत्ता निरीक्षण करते हैं। ह्यूमनॉइड्स गुणवत्ता निरीक्षकों के रूप में कार्य करते हैं, सीट बेल्ट, दरवाज़े के ताले और रियर लाइट कवर की जाँच जैसे कार्य करते हैं। इसके अलावा, #रोबोट सटीक रूप से कंपनी के प्रतीक चिह्न लगाता और लगाता है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version