Viral Video: बीते दिनों की बात है जब बॉलावुड अभिनेत्री व मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला कॉन्सटेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था। इस मामले को लेकर खूब सुर्खियां बनी थीं। एक ऐसा ही मामला अब फिर सुर्खियों में आ गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की माने तो बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को उनके ही पार्टी की एक महिला नेत्री ने जोरदार तमाचा जड़ा है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है और इसको लेकर खूब खबरें भी बन रही हैं।
BSP सांसद हुए थप्पड़ कांड के शिकार!
महाराष्ट्र में बीएसपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक और बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम दोनोंं ही आज सुर्खियों में है। दरअसल मुंबई में पार्टी की एक समीक्षा बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद रामजी गौतम थप्पड़ कांड के शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक BSP की समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी में काम-काज संबंधी गतिविधियों से नाराज एक महिला नेत्री ने उन्हें मंच पर ही जोरदार तमाचा जड़ दिया।
दावा किया जा रहा है कि महिला लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया सीट से टिकट चाह रही थी, लेकिन उसे नहीं दिया गया। महिला इस प्रकरण से नाराज थी और उसने बिना सोचे-समझे ही राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को करारा थप्पड़ जड़ दिया। इस वीडियो को ‘घर के कलेश’ नामक एक्स हैंडल से जारी किया गया है जिसे अब तक 6 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
BSP से निष्कासित हुई महिला
बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को थप्पड़ जड़ने वाली महिला की पहचान नीमा मोहरकर के रूप में की गई है। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप को देखते हुए महिला नेत्री को बसपा से निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा थप्पड़ जड़ने वाली पूर्व बीएसपी महिला नेत्री पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
BSP सांसद का परिचय
बहुजन समाज पार्टी के जिस राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को महिला ने थप्पड़ जड़ा है वे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (खीरी) के रहने वाले हैं। रामजी गौतम बसा सुप्रीमो मायावती के करीबी माने जाते हैं और पार्टी में कई पदों पर काम कर चुके हैं।