Thursday, December 19, 2024
HomeViral खबरViral Video: आगरा में पूर्व मंत्री के बेटे की सनक! बीच सड़क...

Viral Video: आगरा में पूर्व मंत्री के बेटे की सनक! बीच सड़क रिक्शा चालक पर बरसाई लाठियां; वीडियो विचलित कर रहा

Date:

Related stories

Viral Video: सत्ता की हनक के बारे में हमने खूब सुना है। हनक उस अवस्था को कहते हैं जब आप अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर किसी मजबूर या गरीब इंसान पर यूंहू बरस पड़ते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व मंत्री के पुत्र की सनक देखी जा सकती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) की मानें तो आगरा में पूर्व मंत्री उदयभान सिंह के बेटे संजीव पाल ने एक रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी है। दावा किया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर युवक बिगड़ पड़ा और उसने बेरहमी से रिक्शा चालक पर एक के बाद एक कई लाठियां बरसा दीं। हालाकि मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा बीच-बचाव कर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका।

पूर्व मंत्री के बेटे की सनक!

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले व योगी सरकार के कैबिनेट में मंत्री रह चुके चौधरी उदयभान सिंह का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसका खास कारण हैं उनके पुत्र संजीव पाल जिन्होंने आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसी इलाके में एक मजबूर रिक्शा चालक पर बारहमी से लाठियां बरसाई हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को प्रिया सिंह नामक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सफेद कमीज पहने युवक द्वारा एक रिक्शा चालक को बेरहमी से पिटा जा रहा है। हालाकि मौके पर मौजूद लोगों की सूझ-बूझ से मामले पर नियंत्रण पाया जा सका।

प्रशासन ने लिया मामले का संज्ञान

आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व मंत्री उदयभान सिंह के बेटे द्वारा रिक्शा चालक की पिटाई किए जाने वाले मामले को लेकर प्रशासन गंभीर है। सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद ‘पुलिस कमिश्नरेट आगरा’ की ओर से मामले का संज्ञान लिया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट आगरा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस पूरे प्रकरण में थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। हालाकि अभी तक मार-पीट के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories