Viral Video: भारत की बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार Mahindra के मालिक Anand Mahindra सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह समय-समय पर कुछ ना कुछ ऐसा शेयर करते रहते हैं जो कि, लोगों की प्रेरणा बनता है। आनंद महिन्द्रा ने एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो बिजनेसमैन का ऐसा समय आया है, जब बेंगलुरु में पानी की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। लोग एक-एक बूंद को तरह रहे हैं। आनंद महिन्द्रा की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह से AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
AC से निकलने वाले पानी का ऐसे करें इस्तेमाल
इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिन्द्रा ने एक्स पर लिखा, ” पूरे भारत में जहां भी लोग AC का उपयोग करते हैं, इसे मानक उपकरण बनाने की आवश्यकता है। जल ही धन है। इसे सुरक्षित रूप से संग्रहीत करने की आवश्यकता है…” । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एसी से निकलने वाले पानी को जमा करने के लिए एक बड़ा पाइप लगाया गया। जिसमें पतले पाइप की मदद से पानी जा रहा है। इस बड़े पाइप के नीचे एक छोटी की टंकी लगी हुई है। जिसे खोलकर इस पाइप में जमा हुए पानी का यूज, पोछा लगाने, गाड़ी धोने और साफ-सफाई में किया जा सकता है। इस देसी जुगाड़ की मदद से एसी से निकलने वाले पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।
Viral Video के जरिए आनंद महिन्द्रा ने दिया खास संदेश
इस वीडियो के जरिए काफी अच्छा संदेश दिया गया है। क्योंकि गर्मी के समय सभी लोग गर्मी से बचने के लिए एसी लगवाते हैं। लेकिन इससे निकलने वाले पानी को यूं ही बर्बाद कर देते हैं। अगर इस पानी को जमा करके इस्तेमाल किया जाए तो इसके कई सारे फायदे उठाए जा सकते हैं। इस वीडियो को आनंद महिन्द्रा ने आज ही अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। जिस पर अब तक 1 लाख 17 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया गया है। इसके साथ ही कई सारे लोगों केे बेहतरीन कमेंट भी आ रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।