Home Viral खबर Viral Video: कला के नाम पर कुछ भी? Spencer Tunick की फोटोग्राफी...

Viral Video: कला के नाम पर कुछ भी? Spencer Tunick की फोटोग्राफी के लिए सड़क पर उमड़ा नंगों का हुजूम; वीडियो देख भड़के यूजर्स

Viral Video: Spencer Tunick की फोटोग्राफी के लिए Brisbane की सड़क पर हजारों नंगे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दृश्य को देख कर यूजर्स भड़क उठे।

0
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Viral Video: मानव जीवन में कला का विशेष महत्व है। कला या कौशल वो साधन हैं जिसकी मदद से लोगों की आजीविका चलती है। हर इंसान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपने-अपने कला कौशल के सहारे जीवन यापन करता नजर आता है। हालांकि, कला के नाम पर कुछ ऐसे कृत्य कर दिए जाते हैं जिनको लेकर खूब खबरें बनती हैं। सवाल उठते हैं कि क्या कला के नाम पर कुछ भी जायज है?

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में सड़क पर नंगे लोगों का हुजूम देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग कलाकार Spencer Tunick की फोटोग्राफी के लिए ब्रिसबेन (Brisbane) की सड़क पर उमड़े थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म (Facebook, Instagram, X-पूर्व ट्विटर) पर नई चर्चा छिड़ गई है। यूजर्स इस दृश्य को देख भड़कते हुए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते नजर आ रहे हैं।

Viral Video- Brisbane की सड़क पर उमड़ा लोगों का हुजूम

डिस्क्लेमर– वीडियो विचलित कर सकता है। इसे अपनी रिस्क पर देखें।

‘स्ट्रीट ऑर्ट ग्लोब’ नामक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो पोस्ट के मुताबिक “पिछले हफ्ते, कलाकार स्पेनसर ट्यूनिक (Spencer Tunick) ने LGBTQIA+ समुदाय के 5500 लोगों और उनके सहयोगियों को तस्वीर लेने के लिए ब्रिस्बेन स्टोरी ब्रिज जुटाया और यातायात रोक दिया था।” वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे लोग निर्वस्त्र होकर ब्रिस्बेन में स्टोरी ब्रिज पर घूमते-टहलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस प्रकरण से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या कला के नाम कुछ भी जायज है?

दरअसल, कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिससे लोगों को अपने सामाजिक जीवन में बचना चाहिए। उनमें से एक है अपने नीजि जीवन का सार्वजनिक प्रदर्शन। इस धरा के हर कोने में हर व्यक्ति स्वतंत्र है। वो जो चाहे, जैसे चाहे कर सकता है। हालांकि, कुछ सामाजिक मर्यादाएं भी होती हैं जिनका ध्यान रखना लोगों का कर्तव्य है। ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर नग्न होकर घूमना कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता। इसका समाज पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स

ब्रिसबेन की सड़क पर नंगे लोगों के हुजूम उमड़ने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आनी शुरू हो गई। इस दृश्य को देखर कई यूजर्स बुरी तरह से भड़के नजर आए। rain10127 नामक यूजर लिखते हैं कि “इसमें विशेष रूप से गर्व की बात क्या है? पुल पर लकीर खींचने का कामुकता से क्या संबंध है?”

Joladiellee लिखती हैं कि “नैतिकता अब अस्तित्व में नहीं है।” elham akhlaghi लिखते हैं कि “प्रारंभिक मानव भी जानते थे कि उन्हें अपने निजी अंगों को पत्तों से ढंकना चाहिए।” आईसजीरो 24 लिखती हैं कि “यह आम तौर पर बच्चों, बुजुर्गों के लिए परेशान करने वाला और अपमानजनक है।”

Exit mobile version