Home Viral खबर “मुसलमान हमारे भाई नहीं हैं क्या, उन्हें गोली क्यों मारेंगे?” मृतक आर्यन...

“मुसलमान हमारे भाई नहीं हैं क्या, उन्हें गोली क्यों मारेंगे?” मृतक आर्यन मिश्रा के माता की दास्तां सुन सहम जाएगा दिल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मृतक आर्यन मिश्रा की मां द्वारा दिए गए बयान को सुना जा सकता है।

0
Viral Video
फाइल फोटो- मृतक आर्यन मिश्रा की माँ

Viral Video: हरियाणा के फरीदाबाद में 23 अगस्त को आर्यन मिश्रा नामक 12वीं के छात्र को गोली मार दी गई। इस प्रकरण में कथित रूप से गौ-तस्करी का शक होने पर वारदात को अंजाम देने की खबर सामने आई। आरोपियों द्वारा गोली मारने के बाद 24 अगस्त को आर्यन मिश्रा की मौत हो गई जिसके बाद इस हत्याकांड को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

मृतक युवक आर्यन मिश्रा की मां ने आज ‘जर्नो मिरर’ को दिए इंटरव्यू में बड़ी बात कह दी है जिसे सुन लोगों का दिल पसीज जाएगा। आर्यन मिश्रा की मां ने भावुक होते हुए एक सवाल पूछा है कि “आरोपियों का कहना है कि उन्होंने आर्यन को मुसलमान समझ के गोली मार दिया। मुसलमान को भी क्यों गोली मारेंगे? मुसलमान इंसान नहीं हैं क्या? मुसलमान हमारे भाई नहीं हैं क्या?” आर्यन मिश्रा की मां द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं। (Viral Video)

मृतक युवक की मां ने कह दी बड़ी बात

हरियाणा के फरीदाबाद में कथित रूप से गौ-तस्करी के शक में मारे गए आर्यन मिश्रा की माता ने आज हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को और मजबूती प्रदान करते हुए बड़ी बात कह दी है जिसे नजीर के तौर पर पेश किया जा रहा है।

मृतक युवक की मां ने ‘जर्नो मिरर’ चैनल से बात करते हुए कहा है कि “मेरे बेटे को मुसलमान समझ के गोली मार दिया गया। मुसलमान को भी क्यों गोली मारेंगे? मुसलमान इंसान नहीं हैं क्या? मुसलमान हमारे भाई नहीं हैं क्या?” आर्यन मिश्रा की माता द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं और इससे जुड़ा क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

मृतक युवक के पिता ने भी उठाए थे सवाल

आर्यन मिश्रा के पिता सियानंद मिश्रा ने भी बीते दिन इस हत्याकांड को लेकर कड़े सवाल उठाए थे। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से सवालिया अंदाज में बात करते हुए कहा था कि “गौ-तस्करी के शक में किसी को गोली मारने का अधिकार कौन देता है? अगर मोदी सरकार ने ऐसा अधिकार दिया है तो क्यों?” सियानंद मिश्रा द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर भी खूब सुर्खियां बनी थीं।

Exit mobile version