Home Viral खबर Viral Video: यूपी में पुलिसवालों की अवैध वसूली को लेकर डीआईजी आजमगढ़...

Viral Video: यूपी में पुलिसवालों की अवैध वसूली को लेकर डीआईजी आजमगढ़ का बड़ा एक्शन, जानें डिटेल

Viral Video: बलिया में यूपी- बिहार बॉर्डर पर पुलिस वाले अवैध वसूली कर रहे थे जिसमे दो पुलिसकर्मी समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: बलिया में यूपी- बिहार बॉर्डर पर पुलिस वाले अवैध वसूली कर रहे थे जिसका खुलासा हुआ है आपको बता दें कि इनपुट के आधार पर एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने एसटीएफ टीम के साथ सिविल ड्रेस में छापा मारा जिसके बाद इसका खुलासा हुआ।

कैसे हुआ खुलासा?

दरअसल विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि उ.प्र.-बिहार सीमा पर बक्सर, बिहार से बलिया में आने वाली ट्रकों से थाना नरही के भरौली तिराहा पर पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ दलालों के माध्यम से अवैध वसूली करायी जा रही है। इसी को देखते हुए एडीजी वाराणसी जोन ने सिविल ड्रेस में औचक छापेमारी की जिसके बाद इस अवैध वसूली का खुलासा हुआ। वहीं एडीजी वाराणसी जोन ने डीआईजी आजमगढ़, एसपी बलिया, एएसपी और सीओ नरही थाना के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सभी अधिकारी सादे कपड़ों में प्राइवेट वाहन से पहुंचे और रंगे हाथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी को किया गया सस्पेंड

डीआईजी ने बताया कि चैकिंग के जौरान भरौली तिराहे के आगे कोरंटाडीह पुलिस चौकी पड़ती है वहां अवैध वसूली की जा रही थी। जिसके बाद मौके से एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया। इसमे दो पुलिसकर्मी भी शामिल है जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी नरही को सस्पेंड किया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 37500 रुपए बरामद हुए हैं। इनके अलावा 14 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं। डीआईजी आजमढ़ का कहना है कि उन्हें बहुत दिन से शिकायत मिल रही थी कि बॉर्डर पर अवैध वसूली की जा रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version