Home Viral खबर Viral Video: गजब बिहार! छपरा में ऑन कैमरा रिकॉर्ड हुई घूसखोरी की...

Viral Video: गजब बिहार! छपरा में ऑन कैमरा रिकॉर्ड हुई घूसखोरी की वारदात, CO साहिबा बोलीं- ‘थोड़ा बढ़ा के दीजिए’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे छपरा के तरैया प्रखंड में पदस्थापित सीओ घूस लेते नजर आ रही हैं।

0
Viral Video
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Viral Video: उत्तर भारत में सियासी राज्यों की बात जब भी की जाती है तो बिहार का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। बिहार के निवासी बड़े गर्व से कहते हैं कि बिहार ने सम्पूर्ण मानवता को शांति और सद्भाव का पाठ पढ़ाया है और यह भगवान बुद्ध और सम्राट अशोक की धरती है। हालाकि बिहार के विभिन्न हिस्सों से जुड़े ऐसे वीडियो कभी-कभी वायरल होने लगते हैं जिसको लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छपरा के तरैया प्रखंड में पदस्थापि सीओ श्रेया मिश्रा रंगे हाथों घूस लेते पकड़ी गई हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीओ श्रेया मिश्रा 500 रुपये का बंडल स्वीकार कर रही हैं और साथ ही ये भी कह रही हैं कि थोड़ा बढ़ा के दीजिए। छपरा के इस घूसखोर सीओ का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद तरैया प्रखंड में सनसनी मची है और इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक सरकारी अधिकारी को ऑन कैमरा घूस लेते देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो में किसी काम के बदले लेन-देन की बात चल रही है और 500 रुपये का बंडल तरैया अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा द्वारा स्वीकार करते देखा जा सकता है। हालाकि वीडियो में पैसे देने वाले व्यक्ति का चेहरा नहीं सामने आ सका है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बिहार को ‘गजब’ बताया जा रहा है। इस वीडियो को FirstBiharJharkhand के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गया है।

‘थोड़ा बढ़ा के दीजिए’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सीओ श्रेया मिश्रा पैसे स्वीकार करती देखी जा सकती है। इतना ही नहीं, वे कहती हैं कि थोड़ा बढ़ा के दीजिए, थोड़ा सा भी कर दीजिए। इसके बाद सामने से आवाज आती है कि हमको कुछ रियात रहेगा तब न, हम लोग तो साथ ही रहेंगे। वायरल वीडियो को लेकर उठते सवालों के बाद श्रेया मिश्रा का कहना है कि ये पुराना वीडियो है और इसे साजिश के तौर पर अब वायरल किया जा रहा है।

Exit mobile version