Viral Video: संसद का बजट सत्र चल रहा है और इस दौरान देश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से चुनकर आए सांसद गण अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं या बजट पर अपना पक्ष रख रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ नेताओं के स्पीच से जुड़ा क्लिप वायरल होते हैं और उनकी सराहना जमकर होती है। ऐसा ही एक वीडियो आज फिर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमे समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन की तारीफ बीजेपी के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने संबोधन में सपा सांसद इकरा हसन का जिक्र करते हैं। इसके अलावा वो इकरा हसन की तारीफ करते हुए कहता हैं कि आप अच्छा बोलती हैं और तारीफ के पात्र भी हैं। धर्मेंद्र प्रधान द्वारा इकरा हसन की सराहना करने से जुड़ा ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और लोग जमकर इसकी सराहना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन ढ़ेर सारे कंटेंट (वीडियो, लिखित) वायरल होते रहते हैं, पर उनमें कुछ ऐसे भी कंटेंट होते हैं जिन्हें देखते ही आंखे ठहर जाती हैं और उनकी सराहना किए बिना इंसान नहीं रह पाता है। दरअसल ऐसा ही एक वीडियो आज फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समाजवादी पार्टी के टिकट पर कैराना से सांसद चुनी गई इकरा हसन की तारीफ करते नजर आते हैं।
धर्मेंद्र प्रधान कहते हैं कि “संसद में इकरा हसन नई सदस्य के रूप में आई हैं। मैं उनकी तारीफ करता हूं, वो अच्छा बोलती हैं और सराहना के पात्र हैं। हालाकि जब बात पार्टी लाइन की आ जाती है तो वो थोड़ा भटक जाती है।” सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ‘कासिम मजीदी’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किया गया है जिस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
क्या खूब बोलीं इकरा हसन!
समाजवादी पार्टी के टिकट पर कैराना से सांसद चुनी गईं इकरा हसन ने बीते दिन लोकसभा में अपना पक्ष रखा। उन्होंने कैराना लोकसभा क्षेत्र से जुड़े तमाम समस्याओं को सदन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया। इकरा हसन ने केन्द्र सरकार से अपने क्षेत्र में नए डिग्री कॉलेज खोलने, गर्ल्स छात्रावास बनाने और विजय सिंह पथिक डिग्री कॉलेज में बी.एड. व एलएलबी जैसे कोर्स शुरू किए जाने की मांग की है।
इकरा हसन ने महिलाओं व युवाओं के लिए रोजगार के समुचित उपाय करने की अपील भी की है ताकि वे सशक्त बन सकें। इसके अलावा उन्होंने सहारनपुर की मां शाकुंभरी देवी महाविद्यालय को अपना कैंपस और प्रोफेशनल कोर्सेस चलाने के लिए विशेष धनराशि व यूपी में शिक्षा मित्रों का अध्यापक के पद पर समायोजन किए जाने की मांग की है। इकरा हसन के इस स्पीच की सराहना विपक्ष के साथ सत्तारुढ़ दल के नेता भी कर रहे हैं।