Viral Video: देश में बीते कल 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम थी। इस दौरान लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ध्वजारोहण किया और देश की जनता के नाम अपना संबोधन भी किया। पीएम मोदी द्वारा किए गए ध्वजारोहण और राष्ट्र के नाम संबोधन से इतर सोशल मीडिया पर एक और चर्चा छिड़ी नजर आई जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जिक्र सामने आया।
सोशल मीडिया पर इसी से जड़ा एक वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लािव डिबेट का दौरान राहुल गांधी का जिक्र करने पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का गुस्सा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर फूटता देखा जा सकता है। ऐसे में आइए हम आपको इस प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता पर क्यों फूटा शहजाद पूनावाला का गुस्सा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ‘न्यूज 24’ चैनल पर आयोजित एक लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला क्रोधित नजर आते हैं। दरअसल एंकर मानक गुप्ता की ओर से बीजेपी प्रवक्ता से सवाल पूछा जाता है कि क्या राहुल गांधी ने खुद अनुरोध किया था कि वो स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पीछे की सीट पर बैठना चाहते हैं? इसी दौरान शहजाद पूनावाला अपनी मां के जन्मदिन का जिक्र कर रहे होते हैं और तभी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत कहती हैं कि मैं इसका खंडन करती हूं।
सुप्रिया श्रीनेत, एंकर के सवाल का खंडन करती हैं जबकि बीजेपी प्रवक्ता को लगता है कि वो उन पर निजी टिप्पणी कर रही हैं और इसके बाद डिबेट का रूख बदलता नजर आता है। सुप्रिया श्रीनेत के खंडन वाले बयान पर शहजाद पूनावाला क्रोधित हो जाते हैं और कांग्रेस प्रवक्ता को निजी मामलों में न बोलने की हिदायत के साथ माफी की मांग करते हैं। इसके बाद थोड़ी देर तक नोक-झोंक वाली स्थिति बनती है और अंतत: एंकर के हस्तक्षेप के बाद दोनों पैनलिस्ट को नियंत्रित किया जाता है। ‘न्यूज 24’ पर लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी व कांग्रेस प्रवक्ता के बीच हुई तीखी नोक-झोंक का वीडियो ‘द एनालाइज़र’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर बीते दिन से एक विजुअल तेजी से वायरल है जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सामने की कतार के बजाय पीछे बैठे देखे जाते हैं। इस पूरे प्रकरण को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा छिड़ी है। कांग्रेस का कहना है कि केन्द्र सरकार की ओर से नेता प्रतिपक्ष की तौहीन की गई है तो वहीं ये दावे भी सामने आ रहे हैं कि राहुल गांधी ने खुद अनुरोध किया था कि वो पीछे की सीट पर बैठना चाहते हैं। हालाकि कांग्रेस द्वारा इन दावों को सिरे से खारिज किया जा रहा है।