Viral Video: सावन का महीना तेजी से गुजर रहा है और इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ियों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले कांवड़िया अपने कंधे पर कांवड़ और गंगा जल लेकर विभिन्न शिवालयों की ओर जाते हैं और भगवान भोलेनाथ की अराधना कर जलाभिषेक करते हैं।
सावन माह में चल रही इस कांवड़ यात्रा के दौरान ही पश्चिमी यूपी के विभिन्न हिस्सों से कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमे मार-पीट व तोड़-फोड़ का मामला सामने आ चुका है। एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) आज फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके तहत हापुड़ में मदरसे के ऊपर से कांवड़ पर थूकने के आरोप में कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे आक्रोशित होकर मौके पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
कांवड़ पर थूकने का आरोप
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कांवड़ियों का एक जत्था हापुड़ से गुजर रहा था और इसी दौरान एक मदरसे के ऊपर से अज्ञात लोगों ने कांवड़ पर थूक दिया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित कांवड़िया मदरसे में घुसने की कोशिश करने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कांवड़ियों का जत्था बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहा है। हालाकि प्रशासन की तत्परता के बाद कांवड़ियों को शांत कराकर मौके से रवाना किया गया और कार्रवाई के आश्वासन दिए गए। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ‘सचिन गुप्ता’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किया गया है।
प्रशासन ने लिया मामले का संज्ञान
हापुड़ में मदरसे के ऊपर से कांवड़ पर थूकने के आरोप में हुए हंगामे के बाद स्थानिय प्रशासन ने मामले का संज्ञान ले लिया है। प्रशासन ने पहले मौके पर पहुंच कर कांवड़ियों को शांत कराया और फिर जांच के आदेश दिए हैं।
हापुड़ पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत एक कावड़ पर थूकने के प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। जांचोपरान्त सत्यता के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। उच्चाधिकारियोंं द्वारा कांवड़ियों को समझाकर उनके गंतव्य को रवाना किया गया है जिसके बाद कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।”