Viral Video: राज्यों के विभिन्न हिस्सों में जमीन की पूरी जानकारी रखने के लिए सरकार की ओर से एक कर्मचारी की तैनाती की जाती है जिसे लेखपाल कहते हैं। लेखपाल का प्रोफेशन आधुनिक समय में कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में रहता है। इसकी खास वजह है घूसखोरी से जुड़े मामलों का सामने आना। सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमे लेखपाल या किसी अन्य सरकारी कर्मचारी को घूस लेते देखा जाता है। एक ऐसा ही घूसखोरी से जुड़ा वीडियो आज फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत समाचार चैनल के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लेखपाल साहब जमीन पैमाइश के नाम पर 2000 रुपये की वसूली कर रहे हैं। घूसखोरी से जुड़े इस वीडियो (Viral Video) के वायरल होने के बाद SDM ने आरोपी लेखपाल को तत्काल निलंबित कर दिया है।
घूसखोर लेखपाल की अवैध वसूली!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमे एक लेखपाल द्वारा अवैध रूप से रुपयों की वसूली करते देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक घूसखोरी का ये मामला बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र का है। लेखपाल अजय यहां के पडरावा में तैनात था और अपने कार्यक्षेत्र में भूमि पैमाइश के लिए निकला था। इसी दौरान लेखपाल ने आवेदक से 2000 रुपये घूस के रूप में लिए जिसकी काली करतूत कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ‘भारत समाचार चैनल’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लेखपाल के खिलाफ एक्शन
सोशल मीडिया पर घूसखोरी से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल के खिलाफ एक्शन होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक बाराबंकी SDM ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर लेखपाल अजय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई भी की जा सकती है जिससे कि एक नजीर बने और घूसखोरी जैसे प्रकरण पर रोक लग सके।