Viral Video: उत्तर प्रदेश का चंदौली जिला आज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है चंदौली जिले से आया एक वीडियो क्लिप जिसमें कुछ लोगों को एक पुलिसकर्मी के साथ मार-पीट करते और उसे जबरन गाड़ी में बैठाते देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मार-पीट के दौरान बीच सड़क पर जमकर बवाल मचता है और लोग तमाशबीन बन इस दृश्य को देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मार-पीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि सत्तारुढ़ दल BJP के कार्यकर्ता हैं। हालाकि पुलिस की ओर से अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है और मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। (Viral Video)
चंदौली में बीच सड़क जमकर मचा बवाल
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से जुड़ा एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसकर्मी के साथ युवकों को मार-पीट करते और उसे जबरन गाड़ी में बैठाते देखा जा सकता है।
ज्ञानेन्द्र शुक्ला नामक एक्स हैंडल यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि “ये कौन सा पुलिस अगवा आयोजन है? कोई समझाएगा क्या?? वायरल वीडियो मुगलसराय का बताया जा रहा है, जहां बीजेपी का झंडा लगी एसयूवी दिख रही है जिसमें एक पुलिसवाले को ही पीटकर-जबरन ठूंसकर ले जाया जा रहा है, बिजली चेकिंग अभियान के दौरान की घटना बताई जा रही है। लोग स्थानीय विधायक का नाम ले रहे हैं, बाकी पुष्टि तो अधिकारीगण ही करेंगे, पर जो दिख रहा है उससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा?”
पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
चंदौली में बीच सड़क पर पुलिसकर्मी और विजिलेंस विभाग में तैनात चालक के साथ कथित रूप से बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मार-पीट का वीडियो वायरल होने के बाद चंदौली पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है। चंदौली पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस पूरे मामले में थाना स्थानीय को जांच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। चंदौली पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले में सत्यता पा पता लगाकर इसे सुलझा लिया जाएगा।