Viral Video: नाबालिग का अर्थ है जो विधि द्वारा निर्धारित वयस्कता की उम्र से कम हो या सरल शब्दों में समझें तो अवयस्क हो। नाबालिगों के लिए देश में कई तरह के अलग कानूनी प्रावधान हैं और उनके लिए गाड़ी चलाने से लेकर अन्य कई पहलुओं पर विभिन्न तरह के नियम लागू होते हैं। परिवहन नियम की बात करें तो इसमें नाबालिग लड़कों या लड़कियों को गाड़ी चलाने की मनाही है। हालाकि इसके बावजूद कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं जिसमें नाबालिग लड़के कार से स्टंटबाजी करते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक नाबालिग लड़के को बीच सड़क खतरनाक स्टंट करते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नाबालिग लड़के की उम्र लगभग 11 वर्ष, जो गाडियों से खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो में लड़का पुलिस को भी चुनौती देता नजर आ रहा है और उसका कहना है कि “कोई ऐसी जेल नही बनी जो ठाकुरों को रोक जाए।” सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रकरण के वायरल होने के बाद इसको लेकर खूब खबरें बन रही हैं। (Viral Video)
नाबालिग लड़के की स्टंटबाजी!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ‘निशांत शर्मा भारद्वाज’ नामक एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नाबालिग लड़के द्वारा स्टंटबाजी की करतब दिखाने का दावा किया गया है। ‘निशांत शर्मा भारद्वाज’ द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़का बीच सड़क पर ‘हुंडई वेन्यू’ कार के साथ स्टंटबाजी कर रहा है।
वायरल वीडियो में लड़का पुलिस को भी चुनौती दे रहा है और उसका कहना है कि “ऐसी जेल नही बनी जो ठाकुरों को रोक सके।” दावा किया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जेवर शहर का है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि हम इस वायरल वीडियो के तथ्यों की कोई पुष्टि नहीं करते हैं और इसे कंटेंट क्रिएटर द्वारा पेश किए तथ्यों के आधार पर लिखा गया है।
स्टंटबाजी बेहद खतरनाक!
कार हो या बाइक या परिवहन के अन्य कोई भी माध्यम। इनका इस्तेमाल अपने सफर को आसान बनाने और काम को शीघ्र करने के लिए होना चाहिए। यदि कोई बीच सड़क पर कार, बाइक, ट्रैक्टर या अन्य गाड़ियों से स्टंटबाजी कर रहा है तो वो अपने निजी जीवन के साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के जीवन को भी संकट में डाल रहा है। ऐसे में लोगों को गाड़ी चलाते समय बेहद सावधान रहना चाहिए और अभिवावकों को भी अपने नाबालिग बच्चों को गाड़ी सौंपने से पहले इन पहलुओं पर विचार करना चाहिए।