Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) को आपा खोते देखा जा सकता है। नरेश मीणा आनन-फानन में सरकारी अफसर अमित चौधरी (Amit Chaudhary) को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं। देवली उनियारा के एक पोलिंग बुथ पर हुए इस थप्पड़कांड से जुड़ा वीडियो (Viral Video) सामने आने के बाद पुलिस के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अपने हिस्से की बात कह रहे हैं।
Viral Video- Naresh Meena के बाद पुलिस के रवैये पर क्यों उठा सवाल?
देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बुथ पर नरेश मीणा और सरकारी कर्मचारी अमित चौधरी के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। मामला इतना बिगड़ गया कि नरेश मीणा ने आनन-फानन में अफसर को करारा तमाचा जड़ दिया। इस थप्पड़कांड से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो (Viral Video) को लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नरेश मीणा के साथ पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठा रहे हैं।
दिनेश दांगा नामक एक्स हैंडल यूजर ने तंज भरे अंदाज में लिखा है कि “ताज्जुब की बात है एक अफसर के साथ मारपीट के बाद पुलिस गेट के बाहर नरेश मीणा को ऐसे छोड़कर आईं जैसे कुछ हुआ ही नहीं।”
राजस्थान सरकारी कर्मचारी को जड़े तमाचे की गूंज पर चर्चा!
राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में आज देवली उनियारा में हुए थप्पड़कांड के गूंज पर चर्चा हो रही है। चौक-चौराहों से लेकर चाय की टपरी पर नरेश मीणा का नाम चर्चा का विषय है। लोग अपने-अपने बुद्धि-विवेक के अनुसार थप्पड़कांड से जुड़े वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई नरेश मीणा के उग्र स्वभाव पर सवाल उठा रहा है तो कोई राजस्थान में प्रशासनिक अमले पर सवालों की बौछार कर रहा है। हालांकि, देखना ये होगा कि आगामी समय में पुलिस नरेश मीणा द्वारा किए गए इस कृत्य के लिए उन पर किन धाराओं में मामला पंजीकृत करती है।