Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर पुलिसकर्मियों से जुड़ा तमाम वीडियो वायरल होता रहता है जिसमें वे आम जनता की मदद करते नजर आते हैं। कभी उन्हें सड़क दुर्घटना में घायल राहगीरों को अस्पताल पहुंचाते देखा जाता है तो कभी पुलिस द्वारा राह चलती अकेली महिला या लड़की को सुरक्षित घर पहुंचाने की खबर सामने आती है। हालाकि कभी-कभी पुलिसकर्मियों से जुड़ा ऐसा वीडियो भी वायरल होता है जिसमें वे अपनी वर्दी का हनक इस्तेमाल कर आम लोगों को डराने या उन्हें प्रणातित करने का काम करते देखे जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर हाथ में पिस्टल और जुबान पर गाली लिए महिला को जोरदार तमाचा जड़ता नजर आ रहा है।
गालीबाज सब-इंस्पेक्टर!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर को वर्दी की हनक भरे अंदाज में देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहे सब-इंस्पेक्टर का नाम शेर सिंह राणा है जिसकी तैनाती हापुड़ पुलिस लाइन में थी। दावा किया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर की कार में ई-रिक्शा से मामूली टक्कर लग गई जिससे आक्रोशित इंस्पेक्टर साहब जुबान पर गाली और हाथ में पिस्टल लिए कार से उतरे और राहगीर महिला को जोकदार थप्पड़ जड़ दिए।
सोशल मीडिया पर अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस कृत्य की आलोचना कर रहे हैं।
सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई
सोशल मीडिया पर सब-इंस्पेक्टर शेर सिंह द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने इस प्रकरण का संज्ञान लिया है। पुलिस विभाग की ओर से एएसपी हापुड़ विनीत भटनागर का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस लाइन में तैनात सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे समाज में गलत आचरण का प्रदर्शन न करें। बता दें कि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।