Viral Video: बांग्लादेश में सियासी उठा-पटक के बाद सत्ता परिवर्तन हो चुका है और अंतरिम सरकार का गठन कर स्थिति पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश जारी है। हालाकि इसी बीच बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होने की खबरें भी सामने आ रही हैं जिसको लेकर भारत में भी सियासी तना-तनी जारी है। देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सरकार से अपील की थी कि वे हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के लिए सार्थक कदम उठाएं।
हिंदू रक्षा दल (HRD) ने इसी क्रम में आज गाजियाबाद के कविनगर में स्थिति कुछ झुग्गी-झोपड़ियों में तोड़-फोड़ कर आग लगा दी है। संगठन का दावा था कि इन झोपड़ियों में रहने वाले लोग बांग्लादेशी हैं और इसीलिए ये कदम उठाया गया। इस पूरे प्रकरण से जुड़ा वीडियो पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है और इसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हिंदू रक्षा दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा झुग्गी-झोपड़ियों में तोड़-फोड़ करने और आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि इस संगठन से जुड़े लोग बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से आहत हैं और इसी क्रम में गाजियाबाद के कविनगर इलाके में स्थिति कुछ झोपड़ियों में तोड़-फोड़ करने पहुंचे। संगठन का दावा है कि इन झोपड़ियों में बांग्लादेशी लोग रहते हैं और इसीलिए ये स्टैंड लिया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो ‘सचिन गुप्ता’ नामक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है जिसको लेकर खूब खबरें बन रही हैं।
HRD का अल्टीमेटम
हिंदू रक्षा दल (HRD) के कार्यकर्ताओं द्वारा झुग्गी-झोपड़ियों में तोड़-फोड़ और आग लगाने की खबर मिलने के बाद पुराने अल्टीमेटम को भी याद किया जा रहा है। दरअसल HRD के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र उर्फ पिंकी चौधरी ने 7 अगस्त को ही एक अल्टीमेटम जारी कर कहा था कि अगर 24 घंटे के अंदर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा हमला नहीं रुका तो भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों के साथ भी वैसा ही सलूख किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इसी क्रम में HRD की ओर से तोड़-फोड़ और आगजनी की जा रही है।