Home Viral खबर Viral Video: भयावह ! देश में गैरकानूनी तरीके से घुसे आदमी ने...

Viral Video: भयावह ! देश में गैरकानूनी तरीके से घुसे आदमी ने ट्रेन में जिंदा महिला को आग में झोंका, मार्मिक वीडियो देख Elon Musk का खून ख़ौला

Viral Video: अमेरिका से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर एक आदमी ने महिला को जला दिया। हैरानी की बात ये है कि, किसी ने उसे नहीं बचाया।

0
Viral Video

Viral Video: आज दुनियाभर में एक डरा देने वाली घटना खूब सुर्खियों में रही है। ये घटना अमेरिका की एक ट्रेन की है, जहां पर एक सनकी आदमी ने जिंदा महिला पर आग लगा दी। इस दौरान आस-पास काफी भीड़ थी। लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया है। जब व्यक्ति ने इस डरा देने वाली घटना को अंजाम दिया है, वह खुद वहां पर बेखौफ होकर बैठा रहा। खबरों की मानें तो आरोपी गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में घुसा था। फिलहाल अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं, दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में गिने जाने वाले एलन मस्क (Elon Musk) ने भी वायरल वीडियो (Viral Video) को देख अपना गुस्सा जाहिर किया है।

अमेरिक की ट्रेन में महिला के साथ हुई खौफनाक घटना

महिला को ट्रेन में जला देने वाली वीडियो को Collin Rugg नाम के एक्स यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में मामले की जानकारी भी दी है। “न्यूयॉर्क सिटी सबवे में एक महिला को आग लगाने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहचान सेबेस्टियन जैपेटा के रूप में की गई है। वह व्यक्ति स्पष्ट रूप से एक बेंच पर बैठा था और अपनी पीड़िता को जलते हुए देख रहा था।”

खबरों की मानें तो, आरोपी ने महिला के कपड़ों में उस वक्त लाइटर से आग लगाई जब सुबह-सुबह ट्रेन में आराम से बैठी हुई थी। आग लगते ही महिला कुछ ही समय में जल गई और उसने वहीं पर दम तोड़ दिया। ये घटना न्यूयॉर्क के कोनी आइलैंड-स्टिलवेल एवेन्यू स्टेशन की बताई जा रही है। आरोपी को लेकर खबरें चल रही है कि, वह अवैध रुप से एरिजोना से होता हुआ न्यूयॉर्क आया था। फिलहाल पुलिस ने उसे पड़ लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

महिला के जिंदा जलाने की घटना पर आया Elon Musk का रिएक्शन

इस डरा देने वाली घटना पर एक्स और टेस्ला जैसी कंपनी के मालिक एलन मस्क का भी रिएक्शन आया है। एलन मस्क ने गैर कानूनी तरीके घुसे आरोपी पर रिएक्ट करते हुए लिखा है ,क्या न्यूयॉर्क के लोग इसलिए टैक्स दे रहे हैं। अब उनका पोस्ट भी वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version