Viral Video: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। इसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियों को और तेज कर दिया है। बता दें कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोड पर एक जनसैलाब देखा जा सकता है। चलिए आपको बता दें कि यह भारी भीड़ क्यों उमड़ी है और रविंद्र सिंह भाटी कौन है, जिनके नामांकन रैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा।
त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना
आपको बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे है। रविंद्र भाटी ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे भारी भीड़ देखी गई थी। रविंद्र भाटी के बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने के बाद मुकाबला और रोमांचक हो गया है। गौरतलब है कि बीजेपी ने इस सीट से कैलाश चौधरी को बाड़मेर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा कांग्रेस ने आरएलपी से आए उम्मेदा राम को टिकट दिया है। वहीं रविंद्र भाटी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस भीड़ को देख कांग्रेस और बीजेपी की नींद उड़ गई है।
कौन है रविंद्र सिंह भाटी
इस दिनों राजस्थान की राजनीति में जिस चेहरे की सबसे ज्यादा बात हो रही है उसका नाम है रविंद्र सिंह भाटी। बता दें कि इससे पहले, पिछले साल राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय विधायक बने थे। चुनाव के नतीजे ने सबको चौका दिया था, बता दें कि एक 26 साल के लड़के ने दिग्गज नेताओं को हराकर जीत हासिल की थी। हालांकि रविंद्र भाटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है।
इससे पहले भी वह छात्र संघ का चुनाव जीत चुके है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में कौन बाजी मारता है। वही अगर नामांकन जुटी भीड़ का आकलन किया जाए तो इस पैमाने पर रविंद्र भाटी सबसे आगे नजर आते है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने मझे हुए उम्मीदवार इस लोकसभा सीट से उतारे है।