Home Viral खबर Viral Video: Taj Mahal के पास ईरानी पर्यटक के नमाज पढ़ने से...

Viral Video: Taj Mahal के पास ईरानी पर्यटक के नमाज पढ़ने से जबरदस्त हंगामा! पुलिस ने की कार्रवाई; देखें वीडियो

Viral Video: यूपी के आगरा में स्थित ताजमहल के पूर्वी पूर्वी गेट के निकट एक ईरानी पर्यटक द्वारा नमाज पढ़ने से जुड़ा मामला सामने आया है। इस पूरे प्रकरण से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।

0
Viral Video
प्रतीकात्मक तस्वीर

Viral Video: यूपी के आगरा (Agra) जिले में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) आज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल दुनिया के सात अजूबों में एक ताजमहल घूमने के लिए कुछ ईरानी पर्यटक आए थे। इस दौरान ईरानी पर्यटक (Iranian Tourist) ने ताजमहल के पूर्वी गेट के निकट एक मंदिर में नमाज पढ़ी। स्थानिय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया।

मामले को तेजी से बढ़ता देख ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ईरानी पर्यटक और उसके परिवार को थाने में ले गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ईरानी पर्यटक से माफीनामा लिखवाया और फिर उसे छोड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहे वीडियो में ईरानी पर्यटक द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण करते और अपना पक्ष रखते देखा जा सकता है।

Viral Video- Taj Mahal के पास ईरानी पर्यटक ने पढ़ा नमाज

आगरा में स्थित ताजमहल का दीदार करने देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं। इसी क्रम में ईरानी पर्यटक भी इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने आगरा पहुंचे थे। इसी दौरान ईरानी पर्यटक के नमाज अदा करने का समय हुआ। ईरानी पर्यटक ने साफ जगह की तलाश में ताजमहल के पूर्वी गेट के निकट एक छोटे मंदिर में जाकर नमाज अदा कर ली। इसे देखकर स्थानिय लोग भड़क उठे और जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया।

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

ताजमहल के पूर्वी गेट के निकट ईरानी पर्यटक द्वारा नमाज पढ़ने से जुड़ा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। ताज की सुरक्षा में तैनात पुलिस ईरानी पर्यटक को थाने ले गई और उनके पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद ईरानी पर्यटक द्वारा लिखित माफीनामा लिखवाकर उन्हें छोड़ा गया।

क्या धार्मिक भावनाओं को आहत करना था लक्ष्य?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘सचिन गुप्ता’ नामक यूजर ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो ईरानी पर्यटक को अपना पक्ष रखते सुना जा सकता है। पर्यटक ने स्पष्ट किया है कि साफ जगह दिखने की वजह से उन्होंने वहां नमाज पढ़ ली थी। वो किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे। ऐसे में ये स्पष्ट है कि ताजमहल के पूर्वी गेट के पास नमाज पढ़ने का लक्ष्य किसी की धार्मिक भावना को आहन करना नहीं था।

Exit mobile version