Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में लोग आज भी तय समय पर टीवी ऑन कर समाचार चैनल लगा लेते हैं ताकि वे सिासत से लेकर अन्य तमाम जरूरी मुद्दों पर चलने वाले डिबेट को देख असलियत को समज सकें और अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें। हालाकि कभी-कभी लाइव डिबेट के दौरान ही पैनलिस्टों की ओर से कुछ ऐसे कृत्य कर दिए जाते हैं जिससे डिबेट की मर्यादा तार-तार हो जाती है और उनका कृत्य हास्य का विषय बन जाता है।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ पर लाइव डिबेट के दौरान वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष और लेखक आनंद रंगनाथन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों शख्स को एक-दूसरे पर चीखते-चिल्लाते देखा और सुना जा सकता है। (Viral Video)
लाइव डिबेट के दौरान तीखी नोकझोंक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रिया सिंह नामक हैंडल यूजर की ओर से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें लाइव डिबेट के दौरान दो वरिष्ठ पैनलिस्टों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक ‘टाइम्स नाउ नवभारत चैनल’ पर ‘सवाल पब्लिक का’ डिबेट कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत मुद्दे पर चर्चा हो रही थी।
लाइव डिबेट के दौरान ही वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने पीएम मोदी द्वारा गणेश उत्सव के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर पूजा करने का जिक्र किया। इस पर आनंद रंगनाथन ने सवाल उठाया कि “एक पत्रकार के तौर पर आशुतोष जहां चाहें जा सकते हैं तो यह नियम चीफ जस्टिस पर भी लागू होता है।” इसके बाद नोकझोंक तेज हुआ और लाइव डिबेट का माहौल पूरी तरह से बदल गया।
लेखक आनंद रंगनाथन ने यहां तक कह दिया कि “चिल्लाना बंद करो, मैं तुम्हारा पिता नहीं हूं,” जिसका जवाब देते हुए पत्रकार आशुतोष ने उनकी कड़ी आलोचना की। लाइव डिबेट के दौरान मचे गहमा-गहमी के बीच सीनियर एंकर नाविका कुमार ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मशहूर नज़्म की एक बोल है- ‘बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी’ और ये पूरा प्रकरण इस नज़्म को चरितार्थ करता नजर आया। लाइव डिबेट के दौरान वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष और लेखक आनंद रंगनाथन के बीच हुई तीखी नोकझोंक की बात दूर तलक गई और देखते ही देखते इससे जुड़ा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर देश-दुनिया के अलग-अलग कोने में पहुंच गया।