Home Viral खबर Viral Video: Kanwar Yatra नेमप्लेट विवाद के बीच ‘थूक लगाई रोटी’ पर...

Viral Video: Kanwar Yatra नेमप्लेट विवाद के बीच ‘थूक लगाई रोटी’ पर क्या बोल गए Sonu Sood? Kangana Ranaut ने साधा निशाना

Viral Video: सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से थूक लगाई रोटी खाने के संबंध में कुछ ऐसा कहा है जिस पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया आई है।

0
Viral Video
फाइल फोटो- सोनू सूद & कंगना रनौत

Viral Video: उत्तर प्रदेश की ‘योगी सरकार’ ने कांवड़ यात्रा वाले रूट पर स्थित सभी दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने का निर्देश क्या दिया, कि नया बखेड़ा ही शुरू हो गया है। इस निर्णय को लेकर चल रहे विवाद के बीच नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। Kanwar Yatra नेमप्लेट विवाद के बीच सबसे अनोखी है एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की प्रतिक्रिया, जिसको लेकर गजब का घमासान मचा है।

सोनू सूद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो (Viral Video) साझा किया है जिसमें उन्होंने ‘थूक लगाई रोटी’ वाले संदर्भ पर कहा है कि “हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता।” सोनू सूद का ये वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है और अब इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री व मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की प्रतिक्रिया देखने को मिली है। ऐसे में आइए हम आपको इस पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।

‘थूक लगाई रोटी’ पर क्या बोल गए Sonu Sood?

उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिनों फैसला लिया कि यूपी के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर स्थित सभी खाद्य सामग्री वाले दुकानदारों को अपना नेमप्लेट लगाना होगा। इसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई और नागरिकों ने अपने-अपने बुद्धि-विवेक के अनुसार इस फैसले को सही या गलत ठहराया। अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए और वो है मानवता।”

सोनू सूद के इस प्रतिक्रियो को कोट करते हुए सुधीर मिश्रा नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कैप्शन लिखा गया कि ‘थूक लगाई रोटी सोनू सूद को पार्सल की जाये, ताकि भाईचारा बना रह।” सोनू सूद ने इस वीडियो पोस्ट को कोट करते हुए लिखा कि “हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता। हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई, बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए।” सोनू सूद के इस वीडियो पोस्ट में एक लड़के को रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूकते हुए देखा जा सकता है। हालाकि ये वीडियो वर्षों पुराना बताया जा रहा है जिसे लेकर अब सुर्खियां बन रही हैं।

Kangana Ranaut ने साधा निशाना

अभिनेता सोनू सूद ने इशारों-इशारों में ही यूपी सरकार के फैसले को गलत बताया जिसको लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। सोनू सूद के वीडियो पोस्ट को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री व मंडी लोकसभी सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना रनौत का कहना है कि जल्द ही सोनू सूद भगवान और धर्म के बारे में अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर अपनी खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे। वाह! क्या बात है, बॉलीवुड से एक और रामायण। कंगना रनौत के इस बयान को निशाना और तंज के तौर पर देखा जा रहा है।

Exit mobile version