Viral Video: पवित्र सावन का महीना तेजी से गुजर रहा है। इस माह की विशेषता यह है कि कावड़िया गेरुआ वस्त्र धारण कर विभिन्न शिवालयों में जाते हैं और भगवान भोलेनाथ की अराधना कर जलाभिषेक करते हैं। सावन माह में कावड़ियों से जुड़ा तमाम प्रसंग सोशल मीडिया पर देखने को मिला और उनको लेकर तमाम खबरें भी बनीं। अब इसी बीच एक और वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कावड़ियों के साथ एक मॉल प्रबंधन कमेटी द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पैरों में बिना चप्पल पहने मॉल ऑफ रांची (Ranchi) पहुंचे कावड़ियों को मॉल में एंट्री नहीं दी गई और इसके पीछे प्रोटोकॉल का हवाला दिया गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सनसनी मची है और मॉल ऑफ रांची प्रबंधन टीम पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
कावड़ियों के साथ बदसलूकी!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें गेरुआ वस्त्र धारी कावड़ियों के साथ बदसलूकी करने का दावा किया जा रहा है। दरअसल झारखंड राज्य के देवघर नामक स्थान में स्थित वैद्यनाथ धाम मन्दिर (बाबाधाम) से लौट रहे कुछ कावड़ियां मॉल ऑफ रांची की ओर आगे बढ़े। इससे पहले की कावड़ियां मॉल में घुस पाते कि तुरंत मॉल की प्रबंधन टीम ने उन्हें प्रवेश द्वार पर ही रोक लिया। इसके बाद गेरुआ वस्त्र धारी और पैरों में बिना चप्पल धारण किए मॉल पहुंचे कावड़ियों को प्रोटोकॉल का हवाला देकर मॉल में प्रवेश देने से रोका गया।
सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रकरण से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल है और इसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। यूजर्स अपने-अपने बुद्धि-विवेक के अनुसार इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देकर अपनी बात रख रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को ‘रीतेश कश्यप’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने पोस्ट किया है।
मॉल प्रबंधन की चुप्पी
सोशल मीडिया पर मॉल ऑफ रांची में कावड़ियों से जुड़ा प्रकरण वायरल होने के बाद मॉल प्रबंधन की खूब आलोचना भी हो रही है। हालाकि मॉल प्रबंधन ने इस पूरे मामले में अभी चुप्पी साध ली है और कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। बता दें कि इस मल्टी ब्रांड शोरूम वाले मॉल का उद्घाटन 13 अगस्त 2023 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा की उपस्थिति में हुआ था।