Thursday, December 19, 2024
HomeViral खबरViral Video:'लेके पहला पहला प्यार गाने' पर मुम्बई स्टेशन पर लड़की ने...

Viral Video:’लेके पहला पहला प्यार गाने’ पर मुम्बई स्टेशन पर लड़की ने काटा धमाल, Viral Video से नजरें हटाना हुआ मुश्किल

Date:

Related stories

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। वही लोग कमायाब भी होते हैं जो जोखिम लेना जानते हैं। बिना किसी के बारे में सोचे जो लोगों तक अपना हुनर पहुंचाना चाहते हैं वो किसी ना किसी तरह से अपना हुनर पहुंचा ही देते हैं। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की मुम्बई के लोकल रेलवे स्टेशन पर डान्स कर रही है। गाना एक पुरानी हिन्दी फ़िल्म का है जिसके बोल “लेके पहला पहला प्यार, भर के आंखों में खुमार” हैं। लड़की का डान्स इतना जबर्दस्त है कि वीडियो देखने वालों की संख्या हर पल बढ़ रही है।

ये भी पढेंःUP Nikay Chunav 2023: सभी 17 मेयर सीटों पर BJP ने लहराया परचम, जानें कौन हैं 14 नए मेयर

वीडियो कहां का है

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था। अब मुम्बई लोकल स्टेशन से भी एक डान्स की वीडियो सोशल मीडिया पर आ ही गया। बता दें, मुम्बई का लोकल स्टेशन दुनिया का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला स्टेशन माना जाता है। करीब लाखों लोग मुम्बई लोकल ट्रेन से सफर करते हैं। सुबह शाम मुम्बई लोकल स्टेशन पर भारी भीड़ होती है। उस भीड की परवाह किए बिना लड़की ने जबर्दस्त डांन्स किया तो वहां मौजूद लोग देखकर दंग रह गये। लोगों ने अपने फोन से वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डालना शुरू किया।

अब तक कितने लोगों ने देखा

इस वीडियो को इस ऑफिशियल इंस्टाग्राम आईडी theshreyasingh_official पर अपलोड किया गया है। इस अकाऊंट से वीडियो को खूब देखा जा रहा है। इस वीडियों को देखने वालों का आंकड़ा मिनट दर मिनट बढ़ता ही जा रहा है। इस अकाउंट पर अब तक 960k लोगों ने इस वीडियों को देखा है। इतना ही नहीं 66 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। इस शानदार वीडियो की इसी साल 20 अप्रैल को शेयर किया गया था। वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की दे रहे हैं प्रतिक्रिया। कुछ यूजर्स लड़की का डान्स देख उसकी तारीफ में कसीदे पढ रहे हैं तो कुछ लड़की पर जुर्माना लगाने की बात कर रहे हैं। इस तरह लोगों के मिले जुले रिएक्शन आ रहे हैं।

ये भी पढेंःगुजरात के 68 जजों के प्रोमोशन पर Supreme Court ने लगाई रोक, Rahul Gandhi को सजा सुनाने वाले जस्टिस पर भी गिरी गाज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories