Wednesday, December 18, 2024
HomeViral खबरViral Video: बाप रे! ऐसे जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे...

Viral Video: बाप रे! ऐसे जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग, Patna-Gaya लाइन पर पैसेंजर ट्रेन में भीड़ देख माथा पीटेंगे

Date:

Related stories

Viral Video: त्योहारी सत्र में पैसेंजर समेत कुछ एक एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ का दिखना सामान्य माना जाता है। समय को देखते हुए लोग सहजता से इसे स्वीकार कर लेते हैं और जैसे-तैसे अपनी यात्रा पूर्ण होने की कामना करते हैं। पर क्या होगा जब आम दिनों में कोई पैसेंजर ट्रेन खचा-खच भरी नजर आए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में पटना-गया (Patna-Gaya) लाइन पर पैसेंजर ट्रेन गुजरती नजर आ रही है, जिसे देख लोग माथा पीट सकते हैं। वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रही ट्रेन में यात्रियों की गजब भीड़ है। कई यात्री हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते नजर आ रहे हैं। ऐसी यात्रा करने के पीछे उनकी क्या मजबूरी रही होगी ये तो वहीं बता सकते हैं, लेकिन हम ये जरूर कहना चाहेंगे कि दुर्घटना से देर भली। आप यात्रा जब भी करें पूरी सावधानी बरतें।

Viral Video में देखें कैसे जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग?

जनसंख्या की दृष्टि से देश के तीसरे सबसे बड़े राज्य बिहार से एक वीडियो सामने आया है। राजधानी पटना और गया को जोड़ने वाले रेल रूट पर एक पैसेंजर ट्रेन जाती नजर आ रही है। इस ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है।

यहां देखें वीडियो

‘प्रतीक पटेल’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने यात्रियों से खचा-खच भरे इस ट्रेन से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो 15 दिसंबर 2024 का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यूजर ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रही पैसेंजर ट्रेन पटना-गया लाइन से गुजर रही है। यूजर ने रेल मंत्री से इस रूट पर कुछ और ट्रेन चलाने की मांग भी की है ताकि लोगों को असुविधा न हो।

जान जोखिम में डालकर यात्रा करना कितना जायज?

रेल यात्रा, परिवहन का सबसे सुलभ और सहज माध्यम माना जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग ट्रेन के माध्यम से एक स्थान से दूसरी स्थान पर जाना पसंद करते हैं। रेल यात्रा की खास बात ये है कि यहां टिकट की कीमत परिवहन के अन्य माध्यमों से सस्ती होती है। हालांकि, सुलब और सरल के नाम पर जान जोखिम में डालकर यात्रा तो नहीं कर सकते। रेल मंत्रालय भी ऐसे मामलों को लेकर लगातार यात्रियों को जागरूक करता है। रेलवे की ओर से सुरक्षित यात्रा को लेकर मुहिम भी छेड़ी गई है और इसी कड़ी में रेलवे पुलिस व अन्य कई कर्मचारी यात्रियों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ऐसे में हमारी भी लोगों से अपील है कि अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा बिल्कुल न करें।

डिस्क्लेमर: यह खबर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और संलग्न किए गए वीडियो के आधार पर लिखी गई है। DNP India Hindi/लेखर वीडियो की किसी भी प्रकार से पुष्टि, समर्थन या प्रचार नहीं करता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories