Home Viral खबर Viral Video: पीएम मोदी ने ओलंपिक दल से की बातचीत, सोशल मीडिया...

Viral Video: पीएम मोदी ने ओलंपिक दल से की बातचीत, सोशल मीडिया पर युवाओं और खिलाड़ियों को दिया खास संदेश; देखें वीडियो

Viral Video: पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले एथलीटों से पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने आवास पर मुलाकात की।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले एथलीटों से पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने एथलीटों से मजेदार और ज्ञानवर्धक बातचीत की और कुछ प्रश्न पूछे। मालूम हो कि भारत के झोली में इस बार 6 मेडल आए है। इसी बीच एथलीटों के बीच पीएम मोदी की एक क्लीप सोशल मीडिया पर बहुद ज्यादा वायरल हो रही है, जहां पीएम मोदी मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर एथलीटों से बात करते हुए नजर आ रहे है।

पीएम मोदी ने युवाओं को दिया खास संदेश

बता दें कि आज पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले एथलीटों से मुलाकात की। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अंकुर सिंह नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। दरअसल पीएम मोदी एथलीटों से सवाल पूछते है कि “इन दिनों लोग काफी समय मोबाइल पर चिपके रहते है। क्या ऐसा सही है? लोग रील्स देखते है और रील्स बनाते है। आप लोगों में से कितने लोग रील्स बनाते है”?

इसपर एक एथलीट खड़ा होता है और कहता है कि “मैं एक मैसेज देना चाहूंगा कि हम सारी टीमों ने डिसाइड किया था कि पेरिस ओलंपिक के दौरान हम मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करेंगे। हम सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया था कि हम सोशल मीडिया यूज नहीं करेंगे”। इस पर पीएम मोदी कहते है कि “मैं चाहूंगा की आप देश के नौजवानों को भी बताएं कि उससे जितना दूर रहे उनके लिए अच्छा है। क्योंकि ज्यादातर लोगों का समय उसी में चला जाता है। लोग उसी में फंसे रहते है”।

पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक एथलीटों के साथ मुलाकात का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि “आप सभी का यहां होना सम्मान की बात है। पीआर श्रीजेश ने साबित कर दिया कि उन्हें ‘द वॉल’ के नाम से क्यों जाना जाता है।

पदक जीतने वाले और यहां तक ​​कि एक अंक से हारने वाले सभी लोगों ने दोहराया कि यह गाथा तब तक नहीं रुकेगी जब तक वे स्वर्ण पदक नहीं जीत लेते”।

Exit mobile version