Viral Video: उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला आज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी खास वजह है मेरठ (Meerut) से जुड़ा एक वायरल वीडियो जिसमें एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी को ऑन कैमरे 500 रुपये की रिश्वत लेते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है और यूजर्स पुलिसकर्मी को भ्रष्ट बताकर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको पुलिसकर्मी द्वारा किए गए इस काली करतूत से बारे में बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि इस शर्मनाक कृत्य के लिए मेरठ पुलिस की ओर से क्या कदम उठाए गए हैं। (Viral Video)
मेरठ में पुलिसकर्मी की काली करतूत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी को सरेआम 500 रुपये की रिश्वत लेते देखा जा सकता है। वीडियो में देखने पर ये स्पष्ट हो रहा है कि पुलिसकर्मी रिश्वत की रकम अपनी जेब में रखता है। इस वीडियो तो ‘जनाब खान क्राइम रिपोर्टर’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस वायरल वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना में तैनात है और वो किसी मामले में अज्ञात व्यक्ति से पैसे ले रहा है। रिश्वतखोरी से जुड़े इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में इसको लेकर जोरो से चर्चा हो रही है।
जांच के आदेश जारी
सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी द्वारा ली गई घूस से जुड़ा वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है।
मेरठ पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से बयान जारी कर स्पष्ट किया गया है कि “इस पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दी गई है। मेरठ पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।” पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा कर गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।