Viral Video: वर्दी की अकड़! अमूमन ये पंक्ति तब इस्तेमाल की जाती है जब किसी पुलिकर्मी द्वारा अपने वर्दी के हनक का प्रदर्शन करने का मामला सामने आता है। इसका अर्थ है कि कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर किसी अन्य को नुकस़ान पहुंचा रहा है या अनुचित ढंग से लाभ ले रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जो कि इस पंक्ति को (वर्दी की अकड़) को चरितार्थ कर रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिकर्मी बगैर टिकट लिए ही गैरकानूनी ढंग से ट्रेन की 2nd AC (वातानुकुलित) कोच में सफर कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रेवेलिंग टिकट एग्जामिनर (TTE) द्वारा पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मी बिफर उठते हैं और बिना मतलब के हंगामा मचाते देखे जा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो पुलिसकर्मियों को रेलवे टीटीई से बहसबाजी करते देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक दो पुलिसकर्मी गैरकानूनी ढंग से बगैर टिकट लिए ट्रेन के 2nd AC (वातानुकुलित) कोच में सफर कर रहे थे। इसी दौरान किसी यात्री की शिकायत पर टीटीई पहुंच जाते हैं और टिकट की मांग करते हैं।
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिसकर्मी अपनी जिद पर अड़ जाते हैं और टीटीई से बहसबाजी करने लगते हैं। इतना ही नहीं बात तू-तड़ाक और ‘तुम्हें देख लूंगा मौके आने दो’ तक पहुंच जाती है। हालाकि अतत: पुलिसकर्मी सीट से उठकर जूता पहनते हैं और कोच से निकलते नजर आते हैं। इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को ‘घर के कलेश’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किया गया है। हालाकि ये घटना किस रूट पर घटी या किस ट्रेन में हुई, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं सामने आ सकी है।
बगैर टिकट यात्रा करना कानूनी अपराध
देश के किसी हिस्से में संचालित होने वाली पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस या अन्य प्रीमियम ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा करना कानूनी अपराध है। पुलिसकर्मी हों, अधिकारी हों, रेलवे के स्टॉफ हों या हमारे माननीय सांसद-विधायक हों, सबके लिए रेलवे ने एक तय नियम बना रखा है जिसका पालन करना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। ऐसे में एक सजग नागरिक की भूमिका अदा कर इस बात का विशेष ख्याल रखें और बिना टिकट रेल सेवा का लाभ बिल्कुल न उठाएं।