Viral Video: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ को लेकर लोगों के बीच किस कदर खुमार है इसमें कोई दो राय नहीं है। इस सबके बीच अगर आपने पंचायत 3 वेब सीरीज को देखा है तो झंडोतोलन के दौरान विधायक जी का ‘गो कबूतर गो’ सीन तो जरूर याद होगा। फुलेरा में शांति समझौते के लिए एक कबूतर उड़ाते हुए नजर आते हैं लेकिन वह कबूतर वहीं दम तोड़ देता है जिसके बाद सारा हंगामा देखने को मिला। लेकिन असल में भी कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और एसपी साहब की कबूतर ने फिरकी ले ली है। आइए देखते हैं।
क्या है यह पूरा माजरा
वीडियो छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का बताया जा रहा है। जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में विधायक जी की मौजूदगी में एसपी साहब सहित बाकी लोगों ने कबूतर को उड़ाया। जिले में शांति संदेश देने को लेकर उनका कबूतर उड़ाने का प्रयास नाकामयाब रहा क्योंकि जब एसपी साहब ने सफेद कबूतर को हवा में उड़ाना चाहा तो कबूतर ने भी फिरकी ले ली और वह उड़ने की बजाय धड़ाम से आकर जमीन पर गिर गया।
सब रह गए शॉक्ड
सभी के हाथ से तो कबूतर उड़ गया लेकिन एसपी साहब देखते रह गए क्योंकि उन्हें समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या। जहां पंचायत 3 में बम बहादुर का कबूतर मर जाता है लेकिन यहां यह कबूतर जिंदा था जिसे लोग देखते रह गए।
कबूतर गिर गया नीचे
इस वीडियो को @priyarajputlive एक्स चैनल से शेयर करते हुए लिखा गया, “पंचायत तीन वाला सीन असल में हो गया। दरअसल छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंच से एसपी साहब सफेद कबूतर उड़ा रहे थे लेकिन कबूतर उड़ने की जगह नीचे गिर पड़ा।”
लोग ले रहे खूब मजे
लोग इस वीडियो को देखने के बाद जमकर मजा ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा पुलिस का हाथ जिसे लग जाए। एक ने कहा, “देखना कहीं कुत्ता मार के खाने वाला सीन ना हो बस कहीं वरना फुलेरा वाले विधायक जी को गांव में घुसने नहीं देंगे तो दूसरे ने कहा कानून का भारी हाथ कबूतर झेल नहीं पाया बेचारा शहीद हो गया। हालांकि कहा जा रहा है कि वह कबूतर जिंदा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।