Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो शख्स दिख रहे है, वह महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के सांसद और पहली बार मोदी सरकार में केंद्र में मंत्री बने प्रतापराव जाधव है। मालूम हो कि प्रतापराव जाधव एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रतापराव जाधव तराजू से नीचे गिर गए गनीमत यह रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
जानकारी के मुताबिक पहली बार मंत्री बने बुलढाना के शिवसेना शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव बुलढाना जिले के दौरे पर आए थे। इस दौरान लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। कुछ समर्थकों ने गेस्ट हाउस के बाहर एक कार्यक्रम रखा था जसमें मंत्री जी को लेटर बुक से तौलना था। किताबें गरीब बच्चों में बांटी जानी थी। तराजू के एक पलड़े में लेटर बुक्स रखी थीं, और जैसे ही मंत्री महोदय तराजू के दूसरे पलड़े पर बैठे वैसे ही तराजू का एक हिस्सा टूट गया और मंत्री जी धड़ाम से गिर गए। अच्छी बात यह रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। हालांकि बाद में दुबारा मंत्री जी को पलड़े में बिठाया गया और किताबें तोली गई।
कौन है प्रतापराव जाधव
पहली बार मोदी कैबिनेट में मंत्री और चार बार से सांसद प्रतापराव जाधव महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के वरिष्ठ नेता हैं। जाधव बुलढाणा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे कई बार लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा दोनों के लिए चुने जा चुके हैं। इस बार मोदी कैबिनेट में उन्हें राज्य मंत्री के तौर पर आयुष मंत्रालय(स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि उनका मंत्री बनने का सफर काफी लंबा रहा है। उन्होंने अपनी राजनीति करियर की शुरूआत सरपंच के रूप में की थी जिसके बाद वह विधायक बने फिर सांसद और फिर केंद्र में उन्हें मंत्री पद मिला।