Viral Video: 18वें लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत आज यानी 24 जून से हो गई है जो कि 3 जुलाई तक चलेगी। लोकसभा सत्र की शुरुआत के साथ विपक्ष की ओर से सदन में किए जाने वाले प्रदर्शन को लेकर खूब सुर्खियां बनी हैं। हालाकि इसी बीच एक और प्रकरण को लेकर सुर्खियां बनीं और देखते ही देखते ये मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
दरअसल संसद सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान ही काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह को मात देने वाले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता राजाराम सिंह, सदन में औंधे मुँह गिर पड़े। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फुर्ती देखने को मिली है और उन्होंने झट-पट उठकर जमीन पर गिरे सांसद की ओर मदद का हाथ बढ़ाया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
औंधे मुँह गिर पड़े CPI नेता
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बिहार की काराकाट सीट को लेकर खूब सुर्खियां बनी थीं। दरअसल काराकाट से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुश्वाहा चुनावी मैदान में थे। इस दौरान महागठबंधन ने CPI (ML) के नेता राजाराम सिंह को प्रत्याशी बना कर काराकाट भेजा।
राजाराम सिंह ने सभी को चौंकाते हुए पवन सिंह व उपेन्द्र कुश्वाहा को मात दे दी और लोकसभा का चुनाव जीत लिया। इसी क्रम में आज वो संसद सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए लोकसभा पहुंचे थे और देखते ही देखते अनियंत्रित होकर औंधे मुँह गिर पड़े। इस प्रकरण का वीडियो ‘मनोज काका’ नामक एक्स हैंडल यूजर की तरफ से पोस्ट किया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अखिलेश यादव ने बढ़ाया मदद का हाथ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में काराकाट से सांसद राजाराम सिंह अनियंत्रित होकर गिरते नजर आ रहे हैं। हालाकि इसी बीच समाजवादी पार्टी (SP) चीफ व कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद अखिलेश यादव की फुर्ती देखने लायक है। अखिलेश यादव ने फट से उठ कर जमीन पर पड़े राजाराम सिंह की ओर मदद का हाथ बढ़ाया जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है और सपा मुखिया के तारीफ में कसीदे गढ़े जा रहे हैं।