Viral Video: शारदीय नवरात्रि का पहर जारी है। आज इसी क्रम में दुर्गा अष्टमी तिथि है और लोग ‘मां महागौरी’ की अराधना कर रहे हैं। नवरात्रि (Navratri 2024) के इस दौर में डांडिया का चलन भी तेजी से बढ़ा है और अब ‘डांडिया नाइट’ (Dandiya Night) का आयोजन उत्तर भारत के कई राज्यों में भी किया जा रहा है। हालाकि कभी-कभी ‘डांडिया नाइट’ के दौरान नृत्य से इतर मारपीट से जुड़ा कुछ ऐसा क्लिप आ जाता है जिसको लेकर चर्चा छिड़ जाती है।
सोशल मीडिया पर डांडिया नाइट कार्यक्रम से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो गुटों के बीच लात-घूसे चलते देखा जा सकता है। वहीं दर्जनों की संख्या में खड़े लोग तमाशबीन बनकर नज़ारे का आनंद लेते देखे जा सकते हैं। हालाकि वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद अब मामले का संज्ञान पुलिस ने ले लिया है और नियमानुसार कार्रवाई के आश्वासन दिए हैं।
Ajmer में मारपीट के भेंट चढ़ा ‘डांडिया नाइट’ कार्यक्रम
राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित गढ़वाल पैलेस में ‘डांडिया नाइट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान महिलाओं के समूह द्वारा नवरात्रि पर्व को खास बनाने की दिशा में कई कार्यक्रम किए जा रहे थे। हालाकि तभी किसी बात को लेकर पुरुषों के बीच कहा-सुनी हो गई जो कि देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। कहा-सुनी से शुरू हुआ खेल मारपीट में बदला और लात-घूसा चलने के साथ ‘डांडिया नाइट’ पूरी तरह से भंग हो गया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो ‘मरूधरा टूडे’ नामक एक्स हैंडल से जारी किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आश्चर्य की बात ये है कि दर्जनों की संख्या में लोग तमाशबीन बनकर मारपीट का नजारा देख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल (Viral Video) होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बनी हैं।
पुलिस ने लिया Viral Video का संज्ञान
राजस्थान के अजमेर में ‘डांडिया नाइट’ कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट से जुड़ा वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। अजमेर पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस मामले में मारपीट करने वाले युवकों को डिटेन कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझाकर आरोपियों पर नियमानुसार सजा दिलाने का काम किया जाएगा।