Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यराजस्थानViral Video: सत्ता की हनक! राजस्थान में BJP विधायक ने महिला SDM...

Viral Video: सत्ता की हनक! राजस्थान में BJP विधायक ने महिला SDM की लगा दी क्लास, वीडियो वायरल

Date:

Related stories

Pithoragarh Landslide: पिथौरागढ़ में कुदरत का कहर! देखते ही देखते भरभराकर गिरा पहाड़; भयावह Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Pithoragarh Landslide: भूस्खलन के बीच राहत की खबर आना राहत को दुगना करता है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले में भीषण भूस्खलन हुआ। इस दौरान तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। स्थिति ये हुई कि पूरी सड़क मलबे से भरी नजर आई।

Amethi Viral Video: तहसीलदार की रंगबाजी! लोन नहीं चुकाने पर ग्राहक पर जमकर चलाए लात-घूंसे; परिजनों को भी पीटने का आरोप

Amethi Viral Video: लोन रिकवरी के कई तरीके होते हैं। कर्ज लेने वालों की संपत्ति कुर्क करना, उन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करना आदि उनमे से प्रमुख हैं। पर क्या होगा जब प्रशासनिक अमला बल प्रयोग के साथ कर्ज की वसूली शुरू कर दे। यूपी के अमेठी (Amethi) जिले से कर्ज वसूली को लेकर ऐसी ही एक खबर सामने आई है।

Viral Video: कहते हैं राजनीति में कुर्सी का बेहद अधिक महत्व है। यहां कुर्सी का आशय पद से है चाहें वो सांसद हो, विधायक हो, जिलाध्यक्ष हो या अन्य किसी पदों पर विराजमान कोई राजनीतिक कार्यकर्ता हो। हालाकि एक और बात ध्यान देने योग्य है कि ज्यादातर ये पद अपने साथ हनक, शक्ति और घमंड ले आता है जिसका प्रदर्शन जनप्रतिनिधी या अन्य नेता सार्वजनिक मंचों से करते हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला राजस्थान से आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा एक महिला उप-प्रभागीय न्यायाधीश (एसडीएम) की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल पूरा मामला किसी अतिक्रमण को हटाने के संबंध में हो रहे कार्यक्रम के दौरान का है जिसमें भाजपा विधायक महिला एसडीएम को हड़काते नजर आ रहे हैं।

वायरल हुआ वीडियो

राजस्थान में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए लालाराम बैरवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक महिला एसडीएम अधिकारी को हड़काते नजर आ रहे हैं। दरअसल अतिक्रमण से जुड़े किसी मामले में भाजपा विधायक एसडीएम से कहते नजर आ रहे हैं कि आप किससे बहस कर रहे हैं? बहस मत करो? वहीं विधायक 19B की रसीद कटने के संबंध में महिला एसडीएम से पूछताछ कर रहे हैं जिसके बदले वो कहती हैं कि सर, बिना नोटिस कोई अतिक्रमण नहीं हटाया जा सकता है। इसके साथ ही विधायक ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि नई-नई नौकरी है, बिगाड़ दूंगा। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

RAS ने लिया मामले का संज्ञान

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (RAS) ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लिया है। आरएएस एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड़ की ओर से कहा गया है कि अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना अशोभनीय है और इससे फिल्ड में काम कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। आरएएस एसोसिएशन की ओर से इस मामले में जांच के साथ उचित निर्देश देने के आदेश भी जारी किए गए हैं जिससे उनका काम प्रभावित न हो सके।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories