Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंViral Video: राजदीप सरदेसाई ने शाजिया इल्मी द्वारा दुर्यव्यवहार करने पर दी...

Viral Video: राजदीप सरदेसाई ने शाजिया इल्मी द्वारा दुर्यव्यवहार करने पर दी नसीहत, कहा ‘यह उचित’.., देखें वीडियों

Date:

Related stories

‘BJP का नौकरी विरोधी चेहरा..,’ UPPSC Prayagraj Protest को लेकर ये क्या बोल गए Akhilesh Yadav? पढ़ें रिपोर्ट

UPPSC Prayagraj Protest: तप की भूमि कही जाने वाली प्रयागराज की धरा इन दिनों सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर चल रहा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन।

Viral Video: वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टुडे समाचार चैनल के पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमे दावा किया गया है कि बीजेपी प्रवक्ता शाज़िया इल्मी ने अपने घर पर एक वीडियो जर्नलिस्ट के साथ दुर्व्यवहार किया।

राजदीप सरदेसाई ने शाज़िया इल्मी पर लगाया आरोप

दरअसल राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मैडम, शाज़ियालमी मैं अपने सभी मेहमानों का हमेशा सम्मान करता हूं। यदि कुछ भी हो, तो मैं बहुत अधिक कृपालु हूं। शो में क्रॉस टॉक और शोर से बचने के लिए ही फ़ेडर को नीचे किया गया है। यदि शो में आपकी मुझसे या सेना के किसी जनरल से शिकायत है, तो निःसंदेह यह आपका विशेषाधिकार है।

और मैं उसका भी सम्मान करता हूं। लेकिन आपके लिए माइक को फेक देना और हमारे वीडियो पत्रकार को गाली देना और उसे अपने घर से बाहर फेंकना यह उचित नहीं है। वह सिर्फ अपना काम कर रहे थे. बुरे व्यवहार के लिए कोई बहाना नहीं. बाकी मैं आप पर छोड़ता हूं। आपका वीकेंड शुभ हो”।

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीजेपी प्रवक्ता शाज़िया इल्मी अपना माइक निकाल रही है और वह काफी गुस्से में नजर आ रही है। वहीं वह वीडियो पत्रकार को घर से बाहर जानें की बात कर रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद अलग- अलग तरह की प्रक्रिया सामने आ रही है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ गई है। कई लोगों को मानना है कि शाज़िया इल्मी द्वारा किया गया यह कृत्य गलत है, और उन्हें वीडियो पत्रकार को ऐसे घर से नहीं निकालना चाहिए था। वही कई एक्स यूजर का कहना है कि वीडियो जनर्लिस्ट को ऐसे बिना अनुमति के वीडियो नहीं बनानी चाहिए थी।

शाजिया इल्मी ने एक्स पर किया था पोस्ट

दरअसल 26 जुलाई की देर रात शाजिया इल्मी ने इस मामले पर अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर आजतक, इंडिया टुडे और राजदीप सरदेसाई को टैग करते हुए लिखा था कि “याद रखें कि मैं दोनों पक्षों में रही हूं और जानती हूं कि आप जैसे बदमाशों को कैसे संभालना है।

वैसे, पत्रकारों के भेष में उपदेश देने वाले राजनीतिक प्रचारकों को यह शोभा नहीं देता। और केवल शरारत पैदा करने के लिए एक पूर्व सेना प्रमुख को अन्य सभी रक्षा प्रमुखों के खिलाफ खड़ा करने से पहले अपने तथ्य जान लें।”

Latest stories