Home Viral खबर Viral Video: देवभूमि में सज्जन कुमार बना “शराब की दुकान” बनियान में...

Viral Video: देवभूमि में सज्जन कुमार बना “शराब की दुकान” बनियान में मिले 48 पव्वों को देख पुलिसवालों ने बजवाई तालियां, देखें वीडियो

Viral Video: हरिद्वार में एक आदमी के पास 48 शराब के पव्वों को देख पुलिस वालों के भी उड़े होश।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है। देवभूमि के कण-कण में देवी-देवता बसते हैं। इसलिए यहां पर भक्तों और पर्यटकों का काफी जनसैलाब देखने को मिलता है। वहीं, दूसरी तरह इस पावन नगरी में शराब और नशीले पदार्थों के बढ़ते इस्तेमाल को रोकने के लिए अकसर शासन और प्रशासन सर्च अभियान चलाता रहता है। पुलिस के इस कदम से की बार बड़े खुलासे हो जाते हैं। एक बार फिर से एक पुलिस के द्वारा किया सर्च अभियान खबरों में बना हुआ है। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक चलता-फिरता शराबखाना पुलिस को एक मानव रुप में मिला है। इस आदमी के पास सर्च अभियान में पुलिस को 48 देसी और विदेसी शराब के पव्वे मिले हैं।

हरिद्वार में मयखाना बनकर घूमता आदमी चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस आदमी को पकड़ने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने एक वीडियो बनाई है, जो कि, अब काफी तेजी से फैल रही है। इस वीडियो में एक आदमी एक-एक करके शराब के पव्वे अपने बनियान के अंदर से निकाल रहा है। इस आदमी की इस कलाकारी को देख पुलिसवाले भी वीडियो में ताली बजवाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर कया है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा कि, “नाम है सज्जन कुमार। हरिद्वार जैसी पवित्र जगह पर चलती–फिरती “शराब की दुकान” लेकर घूम रहा था। शरीर के कोने–कोने से शराब के 48 पव्वे मिले हैं। पुलिसवालों की कमेंट्री सुनने लायक है। पूरा Video देखिए…”

Viral Video देख लोग ले रहे मजे

ये वीडिय काफी मजेदार है। इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं। कुछ लोग इसे मयखाना बता रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इस तरह ही बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन की बात कर रहे हैं। इस वीडियो को 28 जून यानी की आज ही शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अब तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो ने लोगों को काफी चौंका दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version