Viral Video: जब बात जिंदगी और मौत की आती है तो इंसान हो या फिर जानवर हो दोनों की रफ्तार तेज हो जाती है। लेकिन कभी-कभी अति आत्मविश्वास दिखाते हुए मुसीबत से टकराना जान पर बन आता है। आज का वायरल वीडियो (Viral Video) भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक बब्बर शेर (Lion) और भैंसे (Buffalo) के बीच जंग चल रही है। इस दौरान खुद को शेर से बचाने के लिए भैंसा कुछ ऐसा कर जाता है जो कि, उसके लिए रॉन्ग डिसीजन साबित हो जाता है।
क्या हुआ जब शेर से सीधे टकरा गया भैंसा?
इस शेर के हमले के वीडियो (Lion Attack Video) को एक्स पर अपलोड किया गया है। ये वीडियो है तो बहुत छोटा लेकिन, काफी सीख देने वाला है।
Watch Video
इस वीडियो को किसी जंगल में रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बब्बर शेर दो बड़े भैंसों के पीछे दौड़ा रहा है। वह इनमें से किसी भी एक को अपना निवाला बनाना चाहता है। जान को बचाने के लिए भैंसे दौड़ते-दौड़ते सड़क पर गाड़ियों के बीच में आ जाते हैं। लेकिन, तभी एक भैंसा जोश में आकर बेखौफ होता हुआ शेर की तरफ गुस्से से बढ़ता है। भैंसे की प्रतिक्रिया देख शेर कुछ कदम पीछे जाता है। इस नजारे को देखकर लग रहा है कि, शायद भैंसे की जान बच जाएगी और ये शेर डर गया है। लेकिन तभी इस भैंस पर ये शेर हमला करके उसे जमीन पर गिरा देते हैं। वीडियो के अंत में भैंसे को पकड़ने में शेर कामयाब हो जाते हैं।
Viral Video पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को Nature Is Cruel नाम के एक्स अकाउंट पर 9 दिसंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है। वीडियो पर कुछ ही समय में 43 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। अधिकतर यूजर्स भैंसे के पीछे मुड़ने के फैंसले को गलत बता रहे हैं। ये वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।