Viral Video: सांप के सामने बिल्ली ने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद शायद आप भी हैरान रह जाएंगे।जहां सांप बिल्ली को आसानी से अपना शिकार बना सकता था लेकिन बिल्ली ने अपने दिमाग को लगाकर सांप की बोलती बंद कर दी। वह फूल ऑन एक्शन मोड में अपनी जान बचाती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर इस एनिमल वीडियो को देखने के बाद शायद आपकी भी आंखें चौंधिया जाए क्योंकि यहां बिल्ली अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर सांप को उल्लू बनाती हुई नजर आई है। आइए देखते हैं क्या है इस Snake Viral Video जिसकी वजह से आप भी बिल्ली की फुर्ती देखकर दंग रह जाएंगे।
Snake Viral Video में बिल्ली बनी एक्शन पैक सुपरस्टार और सांप हुआ फिसड्डी
जहां तक Cat Viral Video की बात करें तो TheBrutalNature x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। 5 दिसंबर 2024 को जारी इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं वीडियो में आप देखेंगे कि एक सांप बिल्ली की तरफ आगे बढ़ रहा है और बिल्ली उसे देखकर धीरे धीरे पीछे भाग रही है। यह Snake Viral Video देखने के बाद आपको भी ऐसा लगेगा जैसे सांप बिल्ली को अभी निशाना बनाने वाला ही है लेकिन अगले ही पर बिल्ली किसी एक्स पैक फिल्म के सुपरस्टार की तरह छलांग लगाकर हवा में बात करती हुई नजर आती है।
Cat Viral Video में सांप की निकली बिल्ली के सामने हवा
Cat Viral Video में बिल्ली एक्शन करती हुई अपनी जान बचा लेती है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यह वीडियो आपको भी हैरान कर देगा क्योंकि यहां सांप को मात खानी पड़ी और बिल्ली अपनी जान बचाने में कामयाब हुई। भारी भरकम सांप के आगे बिल्ली डरती नहीं है बल्कि अपने दिमाग को लगाकर वह उसे मात दे देती है। इस Snake Viral Video को देखने के बाद बिल्ली की तारीफ करनी तो लाजमी है।
Snake Viral Video देख लोग कर रहे जमकर कमेंट
Snake Viral Video को देख एक यूजर ने कहा बिल्ली सांप को हरा दी है क्योंकि उसका रिएक्शन फास्टर था। एक ने लिखा सीक्वल नीड तो एक नहीं लिखा ओमजी। एक यूजर ने कहा गुड शॉट तो एक ने कहा खतरनाक। एक ने लिखा अब दोबारा सांप नजर नहीं उठाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।