Viral Video: पालतू जानवरों से प्यार तो आपने देखा होगा लेकिन कभी सांप के साथ प्यार और इस कदर दीवानगी देखी है कि कोई शख्स सांप के साथ घूमने निकल जाता है। कुछ अलग और अतरंगी करने की चाहत में लोग ऐसा कर जाते हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा में होता है। इस लेटेस्ट वीडियो को देखने के बाद शायद आप भी यही सोचने लगेंगे। ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स को समुद्र में सांप के साथ स्विमिंग करते हुए पकड़ा गया जिसके बाद वाइल्डलाइफ ऑफिसर्स ने शख्स पर जुर्माना लगाया है। पब्लिक प्लेस में इस तरह हरकत करने की वजह से उसे मुसीबतों का सामना करना पड़ा है।
शख्स पर लगा इतने का जुर्माना
A viral video of a surfer catching some waves with a snake around his neck has led to government fines. pic.twitter.com/JlpmtMSlLg
— NowThis (@nowthisnews) September 18, 2023
रिपोर्ट्स की माने तो इस तरह पब्लिक प्लेस में सांप को लाने की वजह से इस शख्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। दरअसल इस शख्स का नाम हिगोर फिउजा है और इसे सांप के साथ सर्फिंग करना काफी पसंद है। इस बार उसका शौक भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद उस पर 2000 ऑस्ट्रेलिया डॉलर का जुर्माना लगा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी काफी चर्चा में है और लोग इसके देखने के बाद हैरान हैं।
समुद्र में सांप के साथ एंजॉय कर रहा शख्स
मिली जानकारी के मुताबिक फिउजा के पास मोरेलिया ब्रेडली ब्रीड अजगर है जिसे वह काफी प्यार करता है। ऐसे में वह इसके साथ सर्फिंग करने के लिए निकला वहीं वह अजगर को प्यार से शीवा कहता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मानो हंगामा मच गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शख्स सांप के साथ समुद्र में एंजॉय कर रहा है। इस दौरान सांप के साथ लहरों को पकड़ने की कोशिश में जुटे इस शख्स को भी समुद्र में स्टंट करते हुए देखा गया। इसे देख शायद आपकी भी बोलती बंद हो जाएगी। फिलहाल यह वीडियो काफी चर्चा में है लेकिन सांप को इस तरह सर्फिंग करवाने की वजह से इस शख्स पर सरकार ने जुर्माना लगाया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।