Viral Video: महाराष्ट्र का पुणे शहर आज फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। इसकी खास वजह है कि पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में हिट एंड रन से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक SUV चालक द्वारा बाइक सवार को बीच सड़क पर घसीटते देखा जा सकता है। लोगों का दिल दहलाने वाला ये खौफनाक मंजर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ जिसको लेकर अब तमाम सुर्खियां बन रही हैं और ‘हिट एंड रन मामला-2’ के नजर से इसे देखा जा रहा है। (Viral Video)
खौफनाक मंजर!
सोशल मीडिया पर एक खौफनाक मंजर से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक एसयूवी चालक द्वारा बाइक सवार को बीच सड़क पर घसीटते देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक ये घटना पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके की है जहां एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। एसयूवी चालक ने इसके बाद भी अपना वाहन नहीं रोका और बाइक सवार को दूर तक घसीटता रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ‘लोकमत टाइम्स नागपुर’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है जिसमें खौफनाक मंजर को देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एसयूवी चालक के मानवता पर भी प्रश्न खड़ा कर रहे हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में एसयूवी चालक द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद सड़क पर घसीटने का मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। मार्ग दुर्घटना से जुड़े इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कार चालक का मेडिकल टेस्ट कराया है जिसका रिपोर्ट आना बाकी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर मामले में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।