Home Viral खबर Viral Video: भयावह! सांप और मगरमच्छ के बीच जबरदस्त उठापटक में किसे...

Viral Video: भयावह! सांप और मगरमच्छ के बीच जबरदस्त उठापटक में किसे मिली शिकस्त, वीडियो का अंत देख सिहर जाएंगे आप

Viral Video: मगरमच्छ और सांप की लड़ाई में आखिर किसकी होती है जीत किसे करना पड़ता है हार का सामना। आइए देखते हैं इस वायरल वीडियो को जो है वाकई काफी खतरनाक और इसमें दोनों की लड़ाई देखने लायक है।

0
Viral Video
Viral Video (Credit-x)

Viral Video: मगरमच्छ और सांप की लड़ाई का अंत क्या आपने कभी सोचा है। अगर नहीं तो सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपको भी झटका लगे। Viral Video में कौन किस पर भारी पड़ा यह देखने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए। हालांकि खतरनाक लड़ाई के वीडियो के हर एक पल पर आप यह सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर क्या होगा इसका अंजाम कौन किसे देगा मात और कौन साबित करेगा खुद को किंग आइए देखते हैं। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में सांप और मगरमच्छ की लड़ाई चर्चा में है और इसका अंत हैरान कर देने वाला है।

Snake Viral Video में मगरमच्छ का भी दिखा आतंक

जहां एक तरफ सांप के जहर से किसी का बचना लगभग नामुमकिन होता है तो दूसरी तरफ मगरमच्छ पानी का दैत्य कहा जाता है। अपने शिकार को लेकर मगरमच्छ की निर्दयता को किसी सबूत की जरूरत नहीं है। मगरमच्छ के सामने अगर कोई दिख जाए तो उसका बचना लगभग नामुमकिन होता है और ऐसे में उसका सामना जब सांप से होता है तो दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कभी मगरमच्छ सांप को अपने जबड़े में कस कर उसकी प्राण निकालने की कोशिश कर रहा है तो दूसरे ही पल सांप भी मगरमच्छ पर हावी होता हुआ नजर आता है।

Animal Viral Video में क्या हुआ सांप और मगरमच्छ की लड़ाई का अंत

हालांकि वीडियो में ट्विस्ट तो अंत में आता है जहां आप देखेंगे कि मगरमच्छ सांप को शिकस्त देने में कामयाब होता है और वह जमीन पर छटपटाना भी बंद कर देता है। मगरमच्छ के कब्जे में सांप की एक नहीं चलती है और वह अपने आप को हार जाता है। वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे सांप के जहर का खौफ मगरमच्छ पर नहीं चला और पानी के दैत्य ने सांप को वहीं ढेर कर दिया।

Viral Video को देख यूजर्स भी कर रहे कमेंट

@TheBrutalNature X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में सांप और मगरमच्छ की लड़ाई देखने लायक है। वहीं इस वीडियो पर लोग भी जमकर कमेंट करने लगे हैं। एक यूजर ने कहा बेचारा सांप तो दूसरे ने कहा मगरमच्छ इसलिए खौफनाक होते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version