Home Viral खबर Viral Video: पाकिस्तानियों के बर्बाद होने के कारण का हुआ खुलासा! धर्म...

Viral Video: पाकिस्तानियों के बर्बाद होने के कारण का हुआ खुलासा! धर्म या देश में कौन पहले ये जान चौंक जाएंगे आप, भारतीय ऐसे हैं अलग

Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह है वीडियो वायरल होते है। इसी बीच एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह है वीडियो वायरल होते है। इसी बीच एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां रिपोर्टर धर्म पहले या देश पहले पर लोगों से सवाल पूछता है। आपको बता दें कि यह वीडियो Dream Kesh नाम के एक यूजर ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा की है। जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोगों से धर्म पहले या देश पहले को लेकर सवाल पूछने पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। वहीं इस वीडियो में ही रिपोर्टर भारतीय लोगों से भी धर्म पहले या देश पहले को लेकर सवाल पूछता नजर रहा है। इस वीडियो के माध्यम से दोनों देशों के लोग के सोच के अंतर को बताया गया है।

धर्म पहले या देश पहले पर पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी रिपोर्टर ने एक व्यक्ति से पूछा कि “सबसे पहले आपके लिए इस्लाम धर्म है या पाकिस्तान” इस पर व्यक्ति जवाब देता है कि “जाहिर सी बात है इस्लाम”, फिर रिपोर्टर दूसरे व्यक्ति से पूछता है कि “आपके लिए मजहब पहले है या पाकिस्तान है, इसपर दूसरा व्यक्ति भी पहले व्यक्ति की तरह ही कहता है कि “सबसे पहले इस्लाम है फिर पाकिस्तान है”। रिपोर्टर जिन लोगों से सवाल पूछता है उन सभी का जवाब एक जैसा ही होता है कि उन सबके लिए इस्लाम सबसे पहले है फिर पाकिस्तान है”।

धर्म पहले या देश पहले पर भारतीयों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो में भारतीय रिपोर्टर ने लोगों से पूछा कि “आपके लिए देश पहले है या फिर धर्म” इस पर महिला जवाब देती है कि “जाहिर सी बात है पहले देश है फिर धर्म है। रिपोर्टर दूसरी महिला से भी यही सवाल पूछता है तो महिला प्रतिक्रिया देती है कि पहले देश है फिर धर्म है। गौरतलब है कि रिपोर्टर ने जिन लोगों से सवाल पूछा उन सभी ने कहा कि देश पहले है फिर धर्म है।

वीडियो पर दोनों देश के लोगों के रिएक्शन से साफ पता चलता है कि दोनों देशों के लोगों की सोच का कितना फर्क है। एक तरफ जहां देश से पहले धर्म को तब्बजों दी जाती है वहीं दूसरी तरफ धर्म से पहले देश को तब्बजों दी जाती है।

Exit mobile version