Viral Video: अगर आप भी फ्लाइट में सफर करने जा रहे है और आपकी फ्लाइट 6 घंटे लेट हो जाए तो आप क्या करेंगे। इसी प्रकार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दिल्ली से पटना की उड़ान में देरी को लेकर हवाईअड्डे पर यात्रियों और ग्राउंड स्टाफ के बीच तीखी बहस होती दिख रही है। ट्विटर पर @GharKaKalesh हैंडल से शेयर किया गया यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्राउंड स्टाफ और यात्रियों के बीच हुई तीखी बहस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यात्री फ्लाइट देरी को लेकर संबंधित एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ से शिकायत करते हुए नजर आ रहे है। लोगों में गुस्सा देखा जा सकता है। इसी बीच एक ग्राउंड स्टाफ यात्रियों पर चिल्लाते हुए नजर आ रहा है जो वास्तव में चौंकाने वाला है। वह कहता है कि “भले ही सभी उड़ानें रद्द हो जाएं,
मैं आपको विमान में चढ़ने नहीं दूंगा”। गौरतलब है कि इससे लोग और गुस्सा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। बता दें कि यह घटना उड़ान में देरी को लेकर यात्रियों की बढ़ती परेशानी का उदाहरण है, जो बहुत बार पैसेंजर के साथ होती है, और हमेशा यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों के बीच संबंधों को तनावपूर्ण बनाती है।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे है। एक यूजर ने लिखा कि “पैसेंजर से पंगा भारी पड़ेगा”। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “आजकल फ्लाइट से ज्यादा जल्दी तो ट्रेन आ जाती है”। एक और यूजर ने लिखा कि “स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट अब तक की सबसे खराब फ्लाइट है। अब कभी यात्रा नहीं करूंगा। एक बार स्पाइस जेट में मेरी फ्लाइट 6 घंटे लेट हो गई थी”। अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “किसी यात्री को अर्जेंट जाना हो तो उनके लिए ये समस्या हो जाती है। ग्राउंड स्टाफ को चाहिए कि वो यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें”।