Home Viral खबर Viral Video: अनोखा शादी का कार्ड! खाना है शाही पनीर और दाल...

Viral Video: अनोखा शादी का कार्ड! खाना है शाही पनीर और दाल मखनी, तो करना पड़ेगा मैथ्स का फॉर्मूला सॉल्व, अच्छे- अच्छों के छूटे पसीने

Viral Video: शादी के सीजन का सबको इंतजार रहता है, लोग इस समय का बेसब्री से इंतजार करते है ताकि उन्हें दावत में अच्छे- अच्छे पकवान खाने को मिले।

0
Viral Video
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Viral Video: शादी घरों में खुशियां लेकर आती, लोग अपने करीबियों को शादी का कार्ड देकर आमंत्रित करते है। लेकिन क्या हो जब शादी का कार्ड गणित का सवाल बन जाए। एक ऐसा ही पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस कार्ड में गणित के दो सवाल दिए गए है। पहला जिसे हल करके दुल्हा- दुल्हन के का पता लगाया जा सकता है। वहीं दूसरे सवाल को हल करके शादी की तारीख का पता लगाया जा सकता है। बता दें कि इस Viral Video पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसके अलावा अच्छे- अच्छे लोग इस सवाल को हल करने में असमर्थ नजर आए। अगर आप भी मैथ्स में रूचि रखते है तो आप इस सवाल को हल करने की कोशिश कर सकते है।

बिल्कुल अनोखा है यह शादी का कार्ड

इस वायरल वीडियो को HasnaZarooriHai नाम के एक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। दरअसल इस वीडियो में एक शादी का कार्ड देखा जा सकता है। जिसपर बाएं तरफ अमित वेड्स संजना लिखा हुआ है। वहीं दाहिनी तरफ शादी की तारीख के बजाय एक मैथ्स का फॉर्मूला दिया गया है। हालांकि इस मैथ्य के फॉर्मूले में ही तारीख छिपी हुई है।

दरअसल कार्ड पर (4!/2)²⋅ 2023 का एक मैथ्स फॉर्मूला दिया गया है। इसको हल करके पता कर सकते है कि शादी की तारीख क्या है। बता दें कि आखिरी में व्यक्ति द्वारा इस सवाल को हल कर दिया जाता है और शादी की तारीख का पता चल जाता है जो थी 12.12.2023, बता दें कि इस Viral Video को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं अब इस वायरल वीडियो ने एक ट्रेंड सेट कर दिया है, एक ट्रेंड सेट कर दिया है, जिससे अनोखे और इनोवेटिव शादी के कार्डों के बारे में चर्चा छिड़ गई है।

Viral Video पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को आखिरी तक देखने पर पता चल जाता है कि आखिर शादी की असली तारीख क्या थी। साथ ही व्यक्ति द्वारा हल करने का तरीका भी बताया जाता है। वहीं अब इस Viral Video पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

सीधे मना करने से लोग शादी में फूफा बन जाते है , ये तरीका अच्छा लगा !! वहीं एक और यूजर ने लिखा कि

“शादी में ना बुलाने का तरीका थोड़ा लॉजिकल लगा”।

Exit mobile version