Viral Video: उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी के हावी होने की तमाम खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही हैं। दावा किया जा रहा है कि ब्यूरोक्रेसी से जुड़े तमाम आला अधिकारि सत्तारुढ़ दल के नेताओं की बात भी नहीं सुनते। सोशल मीडिया पर चल रहे इन दावों को एक वायरल वीडियो (Viral Video) से मजबूती मिलती नजर आ रही है जिसमें एक डीएम साहिबा मामलू बात के लिए फरियादी को जोरदार तमाचा जड़ देती हैं। इसके अलावा फरियादी के साथ तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल भी किया जाता है जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में आइए हम आपको इस पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आम बोल-चाल की भाषा में एक बात कही जाती है कि सत्ता और पावर की हनक (अकड़, घमंड) में इंसान सामने वाले को रत्ती भर भी इज्जत नहीं देता और उसे हीन भाव से देखता है। इस कथन को आज एक वायरल वीडियो से जोड़ कर देखा जा रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की जिलाधिकारी सी. इंदुमति एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को जोरदार तमाचा जड़ती नजर आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक फरियादी अपनी किसी फरियाद को लेकर अधिकारी के पास पहुंचा था। इसी बीच अधिकारियों से घिरी फतेहपुर डीएम को थोड़ा धक्का लग गया जिसके कारण वो भड़क उठीं और सामने खड़े फरियादी को थप्पड़ जड़ दिया। बता दें कि इस वीडियो को ‘प्रशांत सिंह’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किया गया है जिस पर यूपी की ‘अफसरशाही’ को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फतेहपुर डीएम सी. इंदुमति फरियादी को थप्पड़ जड़ने के बाद तू-तड़ाक की भाषा का भी इस्तेमाल कर रही हैं। डीएम सी. इंदुमति कहती हैं कि ‘कौन है तू कौन है तू…बदमाश कहीं का, धक्का देकर आगे निकल रहा है।’ डीएम सी. इंदुमति द्वारा थप्पड़ जड़े जाने के बाद व्यक्ति बड़ी सरलता से अधिकारियों के बीच से निकलता नजर आ रहा है।