Home Viral खबर Viral Video: मूसलाधार बारिश के बाद सरोवर बना लखनऊ! विधानसभा से नगर...

Viral Video: मूसलाधार बारिश के बाद सरोवर बना लखनऊ! विधानसभा से नगर निगम तक लबालब भरा पानी; देखें वीडियो

Viral Video: यूपी की राजधानी लखनऊ में आज मूसलाधार बारिश के बाद विधानसभा भवन से लेकर नगर निगम के कार्यालय व सड़कों तक पर पानी भरा नजर आया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

0
Viral Video
फाइल फोटो- लखनऊ में मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव

Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ आस-पास के जिलों में आज भारी बारिश दर्ज की गई है। लखनऊ में हुई मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति बेहद लचर नजर आई और विधानसभा भवन से लेकर नगर निगम के दफ्तर तक लबालब पानी भरा नजर आया। वहीं राजधानी लखनऊ (Lucknow) की सड़कें और अंडर पास तो मानों सरोवर ही बन गए हों जहां सिर्फ और सिर्फ जलजमाव देखने को मिला।

लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव से जुड़ा तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) है और इसे देख लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इसके लिए सरकारी सिस्टम को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई भारी बारिश को ही जलजमाव के पीछे का कारण बता रहा है।

विधानसभा में घुसा बारिश का पानी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के बाद विधानसभा भवन में भी पानी घुस गया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कर्मचारियों को विधानसभा से पानी निकालते देखा जा सकता है।

विधानसभा से पानी निकालने के लिए तरह-तरह के तरकीब आजमाए जा रहे हैं और आधुनिक मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। भारी बारिश के कारण ही विधानसभा परिसर के गेट नंबर 7 पर जलभराव हो गया जिसके बाद CM योगी को गेट नंबर 1 से निकाला गया।

नगर निगम कार्यालय में लबालब भरा पानी

लखनऊ में भारी बारिश के बाद नगर निगम के कार्यालय में भी पानी लबालब भरा नजर आया। बता दें कि लखनऊ में सीवर व सभी बड़े-छोटे नालों की सफाई कराना नगर निगम की जिम्मेदारी है। लेकिन आज भारी बारिश के बाद निगम के सभी दावो की पोल खुल गई और बारिश का पानी नगर निगम के कार्यालय तक पहुंच गया।

नगर निगम कार्यालय में हुए जलभराव का वीडियो सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किया गया है जिसमे कर्मचारियों को पानी में ही आते-जाके देखा जा सकता है। बता दें कि नगर निगम के अलावा चौक, गोमती नगर, हजरतगंज, दारुल सफा व लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में भी जलजमाव का मामला सामने आया है।

Exit mobile version