Home Viral खबर Viral Video: आखिर क्या है ‘डीजल पराठा’ नाम की बला? ढाबे के...

Viral Video: आखिर क्या है ‘डीजल पराठा’ नाम की बला? ढाबे के मालिक ने वायरल ब्लॉग की बताई सच्चाई

Viral Video: आखिर क्यों चर्चा में है डीजल वाला पराठा, जानते हैं क्या है पूरी खबर, ढाबे के मालिक ने खुद दी जानकारी, वायरल हुआ वीडियो।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स ने डीजल वाले पराठे का जिक्र किया था। लोगों के बीच यह खबर आग की तरह वायरल हो गई कि इस पराठे में डीजल का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं इतनी बड़ी अफवाह पर ढाबे के मालिक ने चुप्पी तोड़ी है। उसने अपने होटल की साफ सफाई और खाने के मेन्यू तक को लेकर बड़ा दावा करते हुए नजर आया। इसका वीडियो चर्चा में है आइए देखते हैं क्या है।

आखिर क्या है डीजल पराठा

वीडियो में एक शख्स ने कहा, “मेरा नाम चन्नी सिंह है।”जब उनसे यह सवाल किया जाता है कि आखिर क्या माजरा है जो वीडियो वायरल हो रहा है इस पर चन्नी सिंह कहते हैं कि “पाजी डीजल पराठा नाम से कुछ भी नहीं बनता है पाजी और ना ही हम ऐसा कुछ सर्व करते हैं। इस वीडियो को बनाया था एक ब्लॉगर ने सिर्फ मजे लेने के लिए । यह तो सोचने वाली बात है कि डीजल में पराठा ना तो कोई बनाएगा ना ही खायेगा।”

इस तेल का किया जाता है इस्तेमाल

शख्स ने आगे कहा, “हमें तो इस चीज के बारे में नॉलेज नहीं थी हमें कल ही पता लगा अभी ऐसे यह वीडियो वायरल हो गई है वह जो ब्लॉगर वीडियो बनाई थी वह डिलीट भी कर दिया और उसने लोगों से और जो चंडीगढ़ फैंस है और जो अपने लोग हैं यहां पर इंडियन जो ब्लॉगर्स है जो भी सबसे उसने माफी भी मांग ली है। उसने सिर्फ टाइटल दिया था डीजल पराठे का यहां पर कोई डीजल पराठा नहीं बनाया जाता है। फॉर्चून रिफाइंड हम इस्तेमाल करते हैं। हम हाइजीनिक खाना लोगों को देते हैं और ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। लोगों का सेवा हम लंबे अरसे से कर रहे हैं।

हेल्थ के साथ नहीं खेलने का शौक

इस वीडियो में मालिक यह कहता है कि कई फाउंडेशन और लंगर में भी हमारे यहां से खाना बनाकर जाता है। लोगों की हेल्थ से खेलने की भी हमारी कोई मनसा नहीं है। हम अच्छा देते हैं और आगे भी ऐसा ही खाना देंगे। हम आपसे यही कहेंगे की आप यहां आकर खाने को ट्राई कर सकते हैं। हम कोई भी डीजल वाला पराठा यहां नहीं बनाते हैं। हमारे मेनू में कोई डीजल वाला पराठा नहीं है। ख्याल रखा जाता है हम बहुत अच्छे से खाना बनाते हैं और सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है क्योंकि यही खाना हम भी खाते हैं।किसी के भी हेल्थ के साथ खेलना हमें नहीं सिखाया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version