Home Viral खबर Viral Video: मृतक Aryan Mishra के पिता का सवाल, बोले- ‘गोली मारने...

Viral Video: मृतक Aryan Mishra के पिता का सवाल, बोले- ‘गोली मारने का अधिकार किसने दिया?’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मृतक आर्यन मिश्रा के पिता सियानंद मिश्रा को मोदी सरकार पर निशाना साधते देखा जा सकता है।

0
Viral Video
फाइल फोटो- Siyanand Mishra & Aryan Mishra

Viral Video: हरियाणा के फरीदाबाद में बीते दिनों 12वीं में पढ़ने वाले छात्र आर्यन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद कथित रूप से गौ रक्षा से जुड़ा मामला सामने आया और इसको लेकर कई तरह के सवाल उठे। सोशल मीडिया पर आर्यन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े मामले को लेकर उनके पिता सियानंद मिश्रा का एक बयान भी तेजी से वायरल हो रहा है।

मृतक युवक के पिता सियानंद मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सवाल पूछा है कि “गौ-तस्करी के शक में किसी को गोली मारने का अधिकार कौन देता है? अगर मोदी सरकार ने ऐसा अधिकार दिया है तो क्यों?” आर्यन मिश्रा (Aryan Mishra) के पिता द्वारा दिए गए इस बयान से जुड़ा क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। (Viral Video)

मृतक युवक के पिता का बयान

हरियाणा के फरीदाबाद में 23 अगस्त को आर्यन मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पूरे प्रकरण में कथित रूप से गौ-तस्करी का शक होने की बात सामने आई थी। आर्यन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी खबर वायरल होने के साथ ही मृतक युवा के पिता सियानंद मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

सियानंद मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि “मेरा बेटा आर्यन मिश्रा कक्षा 12वीं का छात्र था। मुझे बाद में पता चला कि मेरे बेटे को गाय तस्करी के संदेह में गोली मार दी गई। आखिर कौन देता है गौ तस्करी के शक में किसी को गोली मारने का अधिकार? अगर मोदी सरकार ने ऐसा अधिकार दिया है तो क्यों?” सियानंद मिश्रा के इस बयान को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।

पुलिस का पक्ष

आर्यन मिश्रा हत्याकांड माले में पुलिस का पक्ष भी सामने आया है। फरीदाबाद के ACP क्राइम अमन यादव का कहना है कि ”आर्यन मिश्रा हत्याकांड मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और घटना के 5 दिन बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।”

पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है कि आरोपी और मृतक एक-दूसरे से परिचित नहीं थे और आरोपियों ने महज संदेह के आधार पर इस आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया है।

Exit mobile version