Thursday, December 19, 2024
HomeViral खबरViral Video: कर्नाटक में महिला SI की दरियादिली! स्कूल फीस के नाम...

Viral Video: कर्नाटक में महिला SI की दरियादिली! स्कूल फीस के नाम पर छात्र को लौटा दिए चालान के पैसे; वीडियो दिल छू लेगा

Date:

Related stories

Viral Video: बाप रे! ऐसे जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग, Patna-Gaya लाइन पर पैसेंजर ट्रेन में भीड़ देख माथा पीटेंगे

Viral Video: त्योहारी सत्र में पैसेंजर से लेकर कुछ एक एक्सप्रेस ट्रेनों मेंभीड़ का दिखना सामान्य माना जाता है। समय को देखते हुए लोग सहजता से इसे स्वीकार भी कर लेते हैं और जैसे-तैसे अपनी यात्रा पूर्ण होने की कामना करते हैं। पर क्या होगा जब आम दिनों में कोई पैसेंजर ट्रेन खचा-खच भरी नजर आए।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनको लेकर खूब खबरें बनती हैं। इनमे कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोगों के दिल को छू जाते हैं और फिर उसको लेकर खूब चर्चा की जाती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर (SI) पहले तो ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बाइक चालक का चालान कर जुर्माना वसूलती है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता ही कि दरियादिली दिखा कर चालान की रकम वापस कर देती है। ऐसे में आइए हम आपको इस पूरे प्रसंग के बारे में विस्तार से बताते हैं।

महिला SI की दरियादिली

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर का जमकर जिक्र हो रहा है। दरअसल कर्नाटक के बागलकोट नामक स्थान पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए जिन्हें पुलिस ने रोक लिया और ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में बाइक चालक का चालान कर जुर्माना वसूला।

बाइक का चालान कटने के साथ ही एक युवक भावुक हो गया और महिला SI को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि जुर्माने की रकम से उसे अपने कॉलेज की फीस जमा करनी है। इसके बाद महिला SI ने दरियादिली का प्रदर्शन करते हुए युवक को जुर्माने की रकम लौटा दी और उसे गले लगा लिया। महिला SI द्वारा गले लगाए जाने और चालान का पैसा लौटाने के बाद युवक भावुक नजर आया जिसके बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

क्यों खास है ये वीडियो?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी दरियादिली का प्रदर्शन करते नजर आ रही है। इस वीडियो को ‘ABP न्यूज’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गया है जिसे अब तक 8.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कई मायनों में खास है। दरअसल पुलिसकर्मियों को लेकर लोगों के अंदर एक अलग धारणा बन चुकी है कि उनमें से ज्यादातर निर्दयी और क्रूर होते हैं। ऐसे में इस तरह की दरियादिली का प्रदर्शन करना निश्चित रूप से इस वीडियो को खास बनाता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories