Viral Video: आपको बता दें कि 29 जुलाई को केरल के वायनाड में आए भूस्खलन के बाद 300 से अधिक लोगों ने इस विनाशकारी भूस्खलन में अपनी जान गवां दी है। वहीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना अभी भी राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है। हालांकि अभी भी कई लोग लापता है। इसी बीच एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मे कुछ वन्य अधिकारी केरल के घने जंगलों से कुछ छोटे- छोटे बच्चों को रेस्कयू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहा है। यह कुदरत का करिश्मा ही है कि घने जंगलों में भूखे- प्यासे होने के बाद भी बच्चों को बचा लिया गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल
नबीला जमाल नाम की एक यूजर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वायनाड बचाव दल ने घने जंगल में ट्रैकिंग की और एक गुफा में छिपे 4 बच्चों को बचाया लिया गया।
वीडियो देख लोगों का कहना है कि यह एक कुदरत का करिश्मा ही है जो 5 दिनों से भूखे प्यासे बच्चे घने जंगल में जीवित मिले।
लोग जमकर कर रहे है तारीफ
वीडियो को देखकर वन अधिकारियों की लोग जमकर तारीफ कर रहे है जिन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए घने जंगल में 8 घंटे की कड़ी मुशक्कत के बाद 4 बच्चों को बचा लिया। दरअसल कलपेट्टा रेंज वन अधिकारी ने एक माँ को अपने परिवार के लिए भोजन की तलाश में घने अट्टामाला जंगल में घूमते हुए देखा, जो लगभग 5 दिनों से भूखा था। वह टीमों को एक गुफा तक ले गई और वहां 1 से 4 साल की उम्र के 4 छोटे लड़के मिले। 8 घंटे के मिशन में आदिवासी परिवार को सुरक्षित निकाला गया है।
350 से अधिक लोगों की हुई मौत
आपको बता दें कि केरल के वायनाड में आए भूस्खलन से अभी तक 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अभी भी लापता है। इसी बीच राहत और बचाव कार्य भी जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना की टीम विषम परिस्थिति में लोगों की जिंदगियां बचाने में जुटी हुई है।